बाड़मेर. पूरा विश्व इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इसमें कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन घोषित है. वहीं प्रदेश में लगातार कोरोना अपने पैर पसार रहा है. जिसके चलते हर कोई इस मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मौजूदा हालातों में भी लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.
ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है. जहां पर सैनिटाइजर के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा था. जिसकी सूचना चिकित्सा विभाग को लगी, तो मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक वह लोग भाग चुके थे. वहीं चिकित्सा विभाग को मौके से आधार कार्ड और सैनिटाइजर की बोतल मिली है. जिसके आधार पर चिकित्सा विभाग उनके खिलाफ पुलिस थाने में सूचना दी है.
पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि शहर में कुछ लोग इस वक्त में भी लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. नकली सैनिटाइजर बेच रहे हैं और उनसे मोटे दाम वसूल कर रहे हैं. ऐसी ही सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक भी मौके से जा चुके थे. ऐसे में मौके पर आधार कार्ड और सैनिटाइजर की शीशी मिली है और इस पूरे मामले को लेकर पुलिस थाने में सूचना दी हैं. जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
वहीं उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस तरह से कोई नकली सैनिटाइजर बेचने आता है, तो उनसे ना खरीदें और ऐसे लोगों के खिलाफ हमारे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें. जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके उन्होंने बताया कि हमारे हेल्पलाइन नंबर02982-230462 पर सूचना दे सकते हैं.