बाड़मेर. प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी को लेकर आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी अभियान के तहत सरहदी जिले बाड़मेर में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए की अवैध शराब से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़ा है. साथ ही मामले में चालक को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल, राजस्थान निर्मित शराब को एक मिनी ट्रक में भरकर गुजरात ले जाया जा रहा था. ऐसे में मुखबिर से अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिलने के बाद अहमदाबाद हाइवे स्थित रामजी की गोल पर नाकाबंदी की गई. इस दौरान बाड़मेर से गुजरात की तरफ जा रहे मिनी ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की गई. पूछताछ में ट्रक चालक ठीक से जवाब नहीं दे पाया. जिस पर आबकारी विभाग ने गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब से भरे कार्टन जब्त किए गए. इस पर ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.
जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि शराब से भरे मिनी ट्रक को जब्त करने के साथ ही चालक गोरधनराम जाट निवासी दूधु को गिरफ्तार किया है. ट्रक चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि राजस्थान निर्मित यह शराब चूरू जिले से लाई गई थी जो कि जोधपुर के रास्ते बाड़मेर और फिर गुजरात ले जाई जानी थी. बता दें कि पकड़े गए ट्रक में 500 से अधिक शराब के कार्टन पाए गए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है.