बाड़मेर. ईटीवी भारत ने बाड़मेर शहर के मतदाताओं से यह बात जाने की कोशिश की मतदाताओं से पूछा गया कि शहर में कौन-कौन सी प्रमुख समस्याएं हैं. मतदाताओं ने बताया कि जिस तरीके से बाड़मेर में पिछले 5 सालों में कांग्रेस का बोर्ड रहा. लेकिन, इसके बावजूद भी कोई काम नहीं हुआ मतदाताओं ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था बड़ी ही बदहाल है और जगह-जगहों पर सड़कें टूटी हुई है और इसके साथ ही शहर में आवारा पशुओं की भी एक बड़ी समस्या है.
इसके साथ ही पेयजल और रोड लाइट्स की भी समस्याएं हैं. शहर में जलभराव की भी बड़ी समस्या है इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में पेयजल को लेकर भी बड़ी समस्या है खासतौर पर बाड़मेर शहर में सफाई व्यवस्था टूटी सड़कें और नालियों की साफ-सफाई और जलभराव की बड़ी समस्या है.
पढ़ें- जिस पार्टी में भ्रष्टाचार होता है उस पार्टी का पूर्व वित्त मंत्री जेल में होता है: गुलाबचंद कटारिया
वर्तमान में नगर निकाय चुनाव में बाड़मेर में कुल 149 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें बताया जा रहा है 53 प्रत्याशी बीजेपी से है तो वहीं कांग्रेस के 52 प्रत्याशी है तो बसपा के दो प्रत्याशी इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या करीबन 40 बताई जा रही है. इस बार सियासी मुकाबला भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि इससे पहले चुनाव में बाड़मेर में महज 40 वाट होते थे लेकिन इस बार 15 वार्ड में जुड़ गए हैं जिसके चलते अब बाड़मेर में कुल 55 वार्ड हैं आपको बता दें कि प्रदेश में उन 50 निकायों पर 16 नवंबर को मतदान होगा तो 19 नवंबर को मतगणना की जाएगी.