ETV Bharat / state

बाड़मेर में पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज, कोरोना पॉजिटिव भी लड़ सकेंगे चुनाव

बाड़मेर में पंचायत चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2020 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

barmer news rajasthan news
बाड़मेर में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की तैयारियां की तेज
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:29 PM IST

बाड़मेर. जिले में पंचायत चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए सरपंच और पंच के चुनाव में पंचायतीराज अधिनियम 1994 के अन्तर्गत चुनाव कराने के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

barmer news rajasthan news
बाड़मेर में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की तैयारियां की तेज

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि, सरपंच और पंच के चुनावों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी चुनाव में खड़ा हो सकता है. लेकिन उसे निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा. साथ ही इसके बारे में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी और मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण के दौरान पूरी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय रिटर्निग अधिकारी को पीपीई किट पहनकर पर्याप्त दूरी रखते हुए कोरोना पॉजिटिव प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना होगा. साथ ही जिस कमरे में नाम निर्देशन पत्र लिया जाएगा उसे भी बाद में सैनिटाइज किया जाएगा.

बता दें कि, निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को चुनावों के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रत्येक पंचायत समिति में नॉडल अधिकारी की नियुक्ति कर नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आई-डी सहित बाकी सूचना भिजवाने के निर्देश दिए हैं.

बाड़मेर के चौबीस ग्राम पंचायतों में कल लिए जाएंगे नाम निर्देशन...

जिले में शनिवार को 24 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के तहत सरपंच और वार्ड पंचों के नाम निर्देशन, आवेदन पत्र स्वीकार करने, उनकी संविक्षा, चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय से रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की रवानगी हुई.

ये भी पढ़ेंः 16 सितंबर को आयोजित होगी PTET की परीक्षा, 19,023 अभ्यार्थी देंगे एग्जाम

निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि, जिले में सरपंच और पंच चुनाव के प्रथम चरण के तहत धोरीमना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारी और कातरला खिलेरियान, आडेल की ग्राम पंचायत आसुओं की ढाणी और खारड़ी बेरी, पाटोदी की ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी और डऊकियों का तला, सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भंवार, चिचड़ासर, हरपालिया, जानपालिया, झड़पा, नवातला बाखासर, सालारिया, सारला, सेड़वा, कुन्दनपुरा, लकड़ासर, पांधी का निवाण, शेरपुर, आलू का तला, सिंहार, बामरला डेर, गुले की बेरी और जाटो का बेरा में शनिवार 19 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. रविवार 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और रविवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. उसके बाद 28 सितंबर को सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान होगा. उसकी समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी.

बाड़मेर. जिले में पंचायत चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए सरपंच और पंच के चुनाव में पंचायतीराज अधिनियम 1994 के अन्तर्गत चुनाव कराने के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

barmer news rajasthan news
बाड़मेर में निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की तैयारियां की तेज

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि, सरपंच और पंच के चुनावों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी चुनाव में खड़ा हो सकता है. लेकिन उसे निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा. साथ ही इसके बारे में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी और मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण के दौरान पूरी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय रिटर्निग अधिकारी को पीपीई किट पहनकर पर्याप्त दूरी रखते हुए कोरोना पॉजिटिव प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना होगा. साथ ही जिस कमरे में नाम निर्देशन पत्र लिया जाएगा उसे भी बाद में सैनिटाइज किया जाएगा.

बता दें कि, निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को चुनावों के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रत्येक पंचायत समिति में नॉडल अधिकारी की नियुक्ति कर नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आई-डी सहित बाकी सूचना भिजवाने के निर्देश दिए हैं.

बाड़मेर के चौबीस ग्राम पंचायतों में कल लिए जाएंगे नाम निर्देशन...

जिले में शनिवार को 24 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के तहत सरपंच और वार्ड पंचों के नाम निर्देशन, आवेदन पत्र स्वीकार करने, उनकी संविक्षा, चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय से रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की रवानगी हुई.

ये भी पढ़ेंः 16 सितंबर को आयोजित होगी PTET की परीक्षा, 19,023 अभ्यार्थी देंगे एग्जाम

निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि, जिले में सरपंच और पंच चुनाव के प्रथम चरण के तहत धोरीमना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारी और कातरला खिलेरियान, आडेल की ग्राम पंचायत आसुओं की ढाणी और खारड़ी बेरी, पाटोदी की ग्राम पंचायत साजियाली रूपजी राजाबेरी और डऊकियों का तला, सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भंवार, चिचड़ासर, हरपालिया, जानपालिया, झड़पा, नवातला बाखासर, सालारिया, सारला, सेड़वा, कुन्दनपुरा, लकड़ासर, पांधी का निवाण, शेरपुर, आलू का तला, सिंहार, बामरला डेर, गुले की बेरी और जाटो का बेरा में शनिवार 19 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. रविवार 20 सितम्बर को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और रविवार को ही नाम वापसी समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. उसके बाद 28 सितंबर को सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान होगा. उसकी समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.