बाड़मेर. प्रदेश के बाड़मेर जिले में मामूली कहासुनी को लेकर एक बदमाश ने ईमित्र संचालक पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसकी नाजूद स्थिति को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले के आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके में गुरुवार देर शाम ई-मित्र संचालक के साथ एक युवक की मामूली कहासुनी हो गई. उससे गुस्साए उस युवक ने संचालक पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में ईमित्र संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर बाड़मेर तहसीलदार रमेश कुमार और पुलिस के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा की.
स्थानीय निवासी भजनलाल बिश्नोई ने बताया कि गंगा राम विश्नोई के पुत्र गंगा राम की सेड़वा गाँव में ई-मित्र की दुकान है. शाम को अपनी दुकान पर बैठा था तभी एक युवक आया और उससे (संचालक) पैसे की मांग की. हनुमान राम पैसे देने से साफ मना कर दिया उसके साथ मामूली कहासुनी भी हो गई और उसके बाद उसने हनुमान राम के सीने और हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे हनुमान राम गंभीर रूप से घायल हो गया. चाकू के हमले से घायल संचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.
पढ़ें बूंदी में गाड़ी से ATM बांधकर उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी कैमरे के काटे तार
भजनलाल ने आगे बताया कि डॉक्टरों के अनुसार उसके (हनुमान राम) सीने के घाव गहरे हैं. जिसके चलते उसे जोधपुर रेफर किया गया. बाड़मेर तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि चाकू लगने से घायल युवक को सेड़वा से जिला अस्पताल लेकर आए है. जहां पर चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है. घटना कैसे और क्यों हुई जिसको लेकर जाँच चल रही है.
थानाधिकारी हंसाराम के अनुसार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हमला करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल ईमित्र संचालक हनुमान राम गंभीर रूप से घायल है जिसका जोधपुर स्थित जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालत बेहद गंभीर बताए जा रहे हैं वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.