बाड़मेर. हनुमान जयंती को सिवाना क्षेत्र के जेठंतरी गांव में होने वाला मेला लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया. इस बार मेला आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ इकट्ठा न करने के सरकारी निर्देशों की पालना करते हुए इस बार मेले का आयोजन नहीं किया गया.
वहीं श्रद्धालुओं ने अपने घर में रहकर ही बालाजी की पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी. लॉकडाउन की वजह से बालाजी में सन्नाटा नजर आया. वहीं लोग घरों में ही रहकर आकर बालाजी की पूजा अर्चना में लगे रहे. साथ ही गांव के लोगों से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि भगवान से यही कामना करते हैं कि जल्द ही कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो और सामान्य स्थिति बने.
पढ़ें- भक्ति पर लॉकडाउन : इतिहास में पहली बार आयोजित नहीं हो पाया सालासर बालाजी मेला
लोगों ने बताया कि उन्होंने इस बार लॉकडाउन की पालना करने के लिए घरों में ही बालाजी को भोग लगाया और पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने बताया कि बाला जी से जल्दी ही कोरोना वायरस को खत्म करने और देश-दुनिया में खुशहाली के लिए प्रार्थना की.