बाड़मेर. रीट परीक्षा 2022 से पहले बाड़मेर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए वरिष्ठ अध्यापक को फर्जी (डमी) अभ्यर्थी बनने के आरोप में परीक्षा से पहले ही गिरफ्तार किया (Dummy candidate arrested before REET exam) है. वरिष्ठ अध्यापक के पास कई फर्जी दस्तावेज मिले हैं. पुलिस अब वरिष्ठ अध्यापक से पूछताछ कर और जानकारी भी ले रही है. ऐसा बताया जाता है कि वरिष्ठ अध्यापक आईदानराम रीट के अभ्यर्थी ओमप्रकाश की जगह रीट परीक्षा 2022 देने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 23-24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हो, इसे लेकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि इसी क्रम में रीट परीक्षा के संबंध में गोपनीय आसूचनाएं संकलित करने पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वरिष्ठ अध्यापक आईदानराम आगामी रीट परीक्षा में ओमप्रकाश नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने की तैयारी कर रहा है.
पढ़ें: भरतपुर में VDO परीक्षा के दौरान पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, पुलिस कर रही पूछताछ
इस पर पुलिस टीम ने आईदानराम के सारण नगर स्थित किराए के कमरे पर दबिश देकर तलाशी ली. इसमें रीट परीक्षा से संबंधित फर्जी दस्तावेज, 3 आधार कार्ड, ओमप्रकाश विश्नोई का कुटरचित रीट परीक्षा प्रवेश पत्र और खाली स्टाम्प मिले. इसके अलावा पुलिस को आईदानराम के मोबाइल में रीट परीक्षा से संबंधित आपत्तिजनक कंटेंट मिले हैं. पुलिस ने ये सामग्री बरामद करने के साथ ही आईदानराम को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी वरिष्ठ अध्यापक इससे पूर्व भी नकल व फर्जीवाड़े के मामले में जेल जा चुका है.