ETV Bharat / state

बाड़मेर: बायतू में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दिव्यांग को भेंट की स्कूटी - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सामाजिक सरोकार निभाएं

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक दिव्यांग को स्कूटी भेंट की है. तीन दिवसीय पाटौदी पंचायत समिति दौरे के दौरान राजस्व मंत्री से दिव्यांग सादी खान मिला था, जिसके बाद उसने अपनी पीड़ा सुनाई और परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व मंत्री ने पहल करते हुए उनको अपनी निजी आय से स्कूटी भेंट की है. राजस्व मंत्री अब तक सात दिव्यांगों को स्कूटी भेंट कर चुके हैं.

राजस्थान समाचार, Rajasthan news
हरीश चौधरी ने दिव्यांग को भेट की स्कूटी
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:37 PM IST

बायतू (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक दिव्यांग को स्कूटी भेंट की है. बीते दिनों पाटोदी पंचायत समिति दौरे के दौरान राजस्व मंत्री से दिव्यांग सादी खान मिला था, जिसके बाद उसने अपनी पीड़ा सुनाई और परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व मंत्री ने पहल करते हुए उनको अपनी निजी आय से स्कूटी भेंट की है.

राजस्व मंत्री ने भाखरसर ग्राम पंचायत के आदमपुरा निवासी दिव्यांग सादी खां पुत्र आमीन खां को अपने बालोतरा निवास पर स्कूटी भेंट की. सोमवार को दिव्यांग सादी खान की मुराद जब पूरी हुई तो उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक आए. इस दौरान दिव्यांग ने कहा कि मेरी गम्भीर परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व मंत्री ने स्कूटी भेंट की यह एहसान जिंदगी भर नही भूल पाऊंगा.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद का आयशा आत्महत्या मामला : पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार

इस दौरान भाखरसर के पूर्व सरपंच हनीफ खां राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के निजी सहायक चेतन मेघवाल ने स्कूटी की चाबी दिव्यांग सफी खां को सौंपी. गौरतलब है कि राजस्व मंत्री अब तक सात दिव्यांगों को स्कूटी भेंट कर चुके हैं.

बायतू (बाड़मेर). राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक दिव्यांग को स्कूटी भेंट की है. बीते दिनों पाटोदी पंचायत समिति दौरे के दौरान राजस्व मंत्री से दिव्यांग सादी खान मिला था, जिसके बाद उसने अपनी पीड़ा सुनाई और परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व मंत्री ने पहल करते हुए उनको अपनी निजी आय से स्कूटी भेंट की है.

राजस्व मंत्री ने भाखरसर ग्राम पंचायत के आदमपुरा निवासी दिव्यांग सादी खां पुत्र आमीन खां को अपने बालोतरा निवास पर स्कूटी भेंट की. सोमवार को दिव्यांग सादी खान की मुराद जब पूरी हुई तो उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक आए. इस दौरान दिव्यांग ने कहा कि मेरी गम्भीर परिस्थितियों को देखते हुए राजस्व मंत्री ने स्कूटी भेंट की यह एहसान जिंदगी भर नही भूल पाऊंगा.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद का आयशा आत्महत्या मामला : पाली में अपनी बहन के घर छिपा बैठा था आरोपी पति, हुआ गिरफ्तार

इस दौरान भाखरसर के पूर्व सरपंच हनीफ खां राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के निजी सहायक चेतन मेघवाल ने स्कूटी की चाबी दिव्यांग सफी खां को सौंपी. गौरतलब है कि राजस्व मंत्री अब तक सात दिव्यांगों को स्कूटी भेंट कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.