बालोतरा (बाड़मेर). केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय टीम बुधवार को बालोतरा पहुंची. यहां उन्होंने राजकीय नाहटा अस्पताल का भौतिक निरीक्षण किया. केंद्र के लक्ष्य कार्यक्रम के तहत चयनित अस्पताल में मापदंडों का भी आंकलन टीम की ओर से किया गया.
बता दें कि भारत सरकार के लक्ष्य कार्यक्रम की टीम ने बुधवार को राजकीय नाहटा अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने अस्पताल के विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया. खासकर ऑपरेशन थिएटर और प्रसव कक्ष का मुआयना किया गया. लक्ष्य की टीम ने अस्पताल में बारीकियों से निरीक्षण के बाद कई प्रकार के आदेश भी दिये.
पढ़ें- गांवा री सरकार : सिणधरी में 30 ग्राम पंचायतों और पायल कला में 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान
ज्ञात हो कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर भारत सरकार ने लक्ष्य योजना को चलाया है. जिसके तहत अस्पतालों का चयन किया जा रहा है. उसी कड़ी में राजस्थान में दो अस्पतालों का चयन किया गया है. जिसमें बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल का चयन हुआ है. लक्ष्य की टीम निरीक्षण के बाद अस्पताल की रेटिंग को लेकर भारत सरकार के पास रिपोर्ट सौंपेगी. इसके बाद लक्ष्य योजना के तहत यहां काम किया जाएगा. इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी और नाहटा अस्पताल प्रभारी डॉ बलराजसिंह भी रहे मौजूद.