बायतु (बाड़मेर). क्षेत्र में जिला प्रमुख महेंद्र धरी ने शनिवार को पाटौदी के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों और आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों, स्टाफ की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता के बारे में प्राचार्य और अन्य स्टाफ से जानकारी ली. जिला प्रमुख चौधरी ने विद्यालय परिसर का अवलोकन भी किया. उन्होंने विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के भवन निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन का चयन करते हुए एक माह में जमीन आवंटित कराने की बात कही.
पढे़ंः सरपंचों के समर्थन में MP राजौरिया, CM गहलोत को पत्र लिखकर पीडी खातों पर रोक लगाने की मांग
साथ ही उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को विद्यालय भवन निर्माण के लिए आसपास उपलब्ध जमीन को देखकर सात दिन के अंदर जिला कलेक्टर को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि पाटौदी में महात्मा गांधी विद्यालय का ऐतिहासिक विकास हो. इस दौरान प्राचार्य अनिल कुमार ने विद्यालय में 480 विद्यार्थियों का नामांकन होने की जानकारी दी. जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. इस दौरान पूर्व प्रधान रसीदा बानो, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, शिक्षाविद राजूराम विरास, हेमाराम विरास, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण लोहिया समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे.