ETV Bharat / state

बाड़मेरः जिला कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक, तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान का आगाज किया. 4 लाख 30 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा.

three-day pulse polio campaign, तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान
जिला कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:13 PM IST

बाड़मेर. रविवार को देशभर में राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान का आगाज हुआ. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने महावीर नगर स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाकर जिले में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान का आगाज किया.

जिला कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

इस दौरान सीएमएचओ डॉ.बाबूलाल बिश्नोई, आरसीएमएचओ डॉ. प्रीत महेंद्र सिंह, डॉ. सताराम भाखर, जिला समन्वयक राकेश भाटी डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर कमलेश कुमार चौधरी समेत संबंधित अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में आज प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत हुई है. यह 3 दिन तक चलेगा.

पढ़ेंः पल्स पोलियो अभियान को लेकर चिकित्सा विभाग तैयार, 3,68,573 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने नवजात से 5 साल तक के बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं. सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि जिले में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की गई उन्होंने बताया कि जिले में कुल 520 बूथ और 207 ट्रांजिट दल (रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मंदिर आदि) बनाए गए हैं.

कुल 16 हजार 614 कार्मिकों की ओर से जिले के 0 से 5 साल तक के 4 लाख 30 हजार 245 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने नवजात से 5 साल तक के बच्चों को प्लस पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं.

बाड़मेर. रविवार को देशभर में राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान का आगाज हुआ. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने महावीर नगर स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाकर जिले में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान का आगाज किया.

जिला कलेक्टर ने बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

इस दौरान सीएमएचओ डॉ.बाबूलाल बिश्नोई, आरसीएमएचओ डॉ. प्रीत महेंद्र सिंह, डॉ. सताराम भाखर, जिला समन्वयक राकेश भाटी डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर कमलेश कुमार चौधरी समेत संबंधित अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में आज प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत हुई है. यह 3 दिन तक चलेगा.

पढ़ेंः पल्स पोलियो अभियान को लेकर चिकित्सा विभाग तैयार, 3,68,573 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने नवजात से 5 साल तक के बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं. सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि जिले में तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की गई उन्होंने बताया कि जिले में कुल 520 बूथ और 207 ट्रांजिट दल (रेलवे स्टेशन बस स्टैंड मंदिर आदि) बनाए गए हैं.

कुल 16 हजार 614 कार्मिकों की ओर से जिले के 0 से 5 साल तक के 4 लाख 30 हजार 245 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपने नवजात से 5 साल तक के बच्चों को प्लस पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.