ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश - Covid- 19 News

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर कोविड के हालातों पर चर्चा की. इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मास्क अभियान और लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए अभियान शुरू करने को कहा. साथ ही जो लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

राजस्थान न्यूज, barmer news
जिला कलेक्टर ने कोरोना को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:50 PM IST

बाड़मेर. जिले में कोरोना के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि बाड़मेर शहर और बालोतरा के साथ ही अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी काम करने वाले कर्मचारियों में लगातार कोविड का खतरा बढ़ गया है. जिसके कारण पूरा जिला कोरोना की चपेट में है. दिन-ब-दिन कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर कोविड के हालातों पर चर्चा की.

पढ़ें- बाड़मेर नगर परिषद ने शुरू की पट्टा बनाने की प्रक्रिया, विधायक और सभापति ने 11 पट्टों का किया वितरण

हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड को लेकर आम बैठक के बाद प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी जिला प्रशासन अपने-अपने लेवल पर कोविड की अवेयरनेस को लेकर कार्यक्रम शुरू करें. साथ ही वर्तमान हालातों पर चर्चा करें.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिस तरीके से लगातार कोविड का कहर बढ़ता जा रहा है इसी को लेकर आज फैसले लिए गए हैं. जिसमें प्रशासन और निजी संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे जिले में मास्क अभियान और लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. वहीं, जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- बाड़मेर: विधायक और SDM ने कोविड केयर सेंटर का किए औचक निरीक्षण, अव्यवस्था को लेकर लगाई फटकार

बैठक के दौरान बाड़मेर मेडिकल कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वर्तमान हालातों की जानकारी दी. इस दौरान कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने कोविड के साथ ही राजकीय अस्पताल में शिकायतों को लेकर भी अधिकारी और कर्मचारियों से फीडबैक लिया. अभी तक इस बात को लेकर प्रशासन की ओर से कोई निर्णय नहीं किया गया है कि शनिवार और रविवार को क्या फिर से बाड़मेर जिले में लॉकडाउन होगा. इस बात को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है.

बाड़मेर. जिले में कोरोना के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि बाड़मेर शहर और बालोतरा के साथ ही अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी काम करने वाले कर्मचारियों में लगातार कोविड का खतरा बढ़ गया है. जिसके कारण पूरा जिला कोरोना की चपेट में है. दिन-ब-दिन कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए मंगलवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर कोविड के हालातों पर चर्चा की.

पढ़ें- बाड़मेर नगर परिषद ने शुरू की पट्टा बनाने की प्रक्रिया, विधायक और सभापति ने 11 पट्टों का किया वितरण

हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड को लेकर आम बैठक के बाद प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी जिला प्रशासन अपने-अपने लेवल पर कोविड की अवेयरनेस को लेकर कार्यक्रम शुरू करें. साथ ही वर्तमान हालातों पर चर्चा करें.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिस तरीके से लगातार कोविड का कहर बढ़ता जा रहा है इसी को लेकर आज फैसले लिए गए हैं. जिसमें प्रशासन और निजी संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे जिले में मास्क अभियान और लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. वहीं, जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- बाड़मेर: विधायक और SDM ने कोविड केयर सेंटर का किए औचक निरीक्षण, अव्यवस्था को लेकर लगाई फटकार

बैठक के दौरान बाड़मेर मेडिकल कॉलेज, राजकीय चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वर्तमान हालातों की जानकारी दी. इस दौरान कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने कोविड के साथ ही राजकीय अस्पताल में शिकायतों को लेकर भी अधिकारी और कर्मचारियों से फीडबैक लिया. अभी तक इस बात को लेकर प्रशासन की ओर से कोई निर्णय नहीं किया गया है कि शनिवार और रविवार को क्या फिर से बाड़मेर जिले में लॉकडाउन होगा. इस बात को लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.