ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर ने सुनीं आमजन की समस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश - जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया.

Public Hearing by barmer collector, जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:26 PM IST

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया. अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निराकरण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई

जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने परिवेदनाओं को लेकर पहुंची महिलाओं की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परिवादियों की ओर से उपखंड तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं मे गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्या का निराकरण किया जाए. साथ ही परिवादीयो को निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं ताकि उन्हें जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े.

पढ़ें: भरतपुर शराब दुखांतिका मामला: 3 पुलिसकर्मी और जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 कर्मचारी निलंबित, संभागीय आयुक्त करेंगे जांच

जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष विभिन्न जनसमस्याओं से जुड़ी करीब 49 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई. इस दौरान उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज एवं लंबित प्रकरणों में विभाग बार विभागीय अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों के संबंध में शीघ्र जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें.

बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया. अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए समस्याओं का निराकरण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई

जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने परिवेदनाओं को लेकर पहुंची महिलाओं की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परिवादियों की ओर से उपखंड तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्रस्तुत की जाने वाली परिवेदनाओं मे गंभीरता के साथ कार्रवाई कर उनकी समस्या का निराकरण किया जाए. साथ ही परिवादीयो को निस्तारण के संबंध में की गई कार्रवाई से अवगत भी कराएं ताकि उन्हें जिला मुख्यालय पर नहीं आना पड़े.

पढ़ें: भरतपुर शराब दुखांतिका मामला: 3 पुलिसकर्मी और जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 कर्मचारी निलंबित, संभागीय आयुक्त करेंगे जांच

जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष विभिन्न जनसमस्याओं से जुड़ी करीब 49 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई. इस दौरान उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज एवं लंबित प्रकरणों में विभाग बार विभागीय अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों के संबंध में शीघ्र जांच एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.