बाड़मेर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 96वी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सांसद सेवा केंद्र में बीजेपी के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खाते में 18 हज़ार करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सांसद सेवा केंद्र बाड़मेर में बीजेपी के नेताओं ने किसानों के साथ देखा.
इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा जिलाअध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नए कृषि कानून लाए हैं. इन कानूनों को लेकर देशभर के किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि जो धरने पर बैठे हैं वह किसान नहीं बल्कि बिचौलिए और आड़तिये हैं.
पढ़ें- हरीश धनदेव ने सालेह मोहम्मद और गाजी फकीर परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा
साथ ही कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से किसानों ने प्रधानमंत्री की बात सुनी. वह नए कृषि कानूनों को लेकर पीएम का धन्यवाद दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत के 9 हजार करोड़ से भी अधिक किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए हैं.