ETV Bharat / state

बाड़मेर: अवैध बिजली चोरी के खिलाफ डिस्कॉम की कार्रवाई, 2 मामलों में लगाया 10.77 लाख का जुर्माना - Action on stealing electricity in Barmer

बाड़मेर में डिस्काॅम ने अवैध रूप से बिजली चोरी कर कपड़े धुलाई और अनार की खेती करने वाले 2 उपभोक्ताओं को पकड़ा है. विभाग ने दोनों उपभोक्ताओं पर 10.77 लाख का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे अवैध ट्रांसफाॅर्मर एवं अन्य उपकरण जब्त किए गए है.

Discom action in Barmer, Action on stealing electricity in Barmer
बिजली चोरी के खिलाफ डिस्कॉम की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:12 PM IST

बाड़मेर. जिले में बिजली चोरो को लेकर डिस्काॅम ने सख्त रूप अपनाना शुरू कर दिया है. बिजली चोरी को लेकर सीसीसी पोर्टल और अन्य स्रोत से प्राप्त हो रही शिकायतों के बाद सतर्कता शाखा एवं पवस विंग के सभी अधिकारियों को फील्ड भ्रमण करने एवं सतर्कता जांच के निर्देश दिए गए हैं.

इसी क्रम में सतर्कता शाखा के सहायक अभियंता के.के. वैश्णव, कनिष्ठ अभियंता पादरू, विधुत चोरी निरोधक थाना की महिला कांस्टेबल मय टीम ने गुरुवार को पादरू के अन्नापूर्णा नगर में कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी कर कपड़े धुलाई का कारोबार करने वाले गैर उपभोक्ता एवं अनार की खेती करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ सतर्कता जांच की कार्रवाई कर जुर्माना लगाया. दो मामलों में टीम ने 10.77 लाख का जुर्माना लगाया हैं.

जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बिजली चोरी एवं घरेलू सिंगल फेज सप्लाई के दौरान कैपेसिटर लगाकर और लुपिंग कर विद्युत के दुरूपयोग करने की शिकायतों के आधार पर सतर्कता शाखा की ओर से कार्रवाई की जाती हैं. इसी क्रम में एक गोपनीय सूचना के आधार पर सतर्कता शाखा के सहायक अभियंता के.के वैश्णव ने पादरू उपखण्ड के अन्नापूर्णा नगर में दो स्थानों पर कार्रवाई की.

पढ़ें- देहदान: 95 वर्षीय बुजुर्ग बच्ची देवी का शव मेडिकल कॉलेज को सौंपा

इसमें नरपतसिंह पुत्र डूंगरसिंह निवासी अन्नापूर्णा नगर की ओर से 11 केवी लाईन से अवैध ट्रांसफाॅर्मर जोड़कर बिजली चोरी कर कपड़े धुलाई का कार्य किया जा रहा था. इस पर टीम ने सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरते हुए 9.17 लाख रूपए का जुर्माना लगाया. इसी तरह अन्नापूर्णा नगर में ही कस्तुरसिंह और तेजसिंह पुत्र डूंगरसिंह की ओर से 11 केवी लाईन में सिंगल फेज सप्लाई के समय केपीसिटर एवं अन्य जुगाड़ लगाकर थ्री फेज सप्लाई कर अनार की खेती की जा रही थी. इस पर टीम ने मौके पर ही सतर्कता जांच की कार्यवाही कर 1.60 लाख का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे अवैध ट्रांसफाॅर्मर एवं अन्य उपकरण जब्त किए गए.

कार्रवाई से बचने के लिए अपनाया नया जुगाड़

सतर्कता शाखा के सहायक अभियंता के.के वैश्णव ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों ने विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए एक अवैध ट्रांसफाॅर्मर को जमीन में खड्डा खोदकर सिमेंट का प्लास्टर कर उसके अंदर 40 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर रखा, जिसके बाद इन लोगों ने उसके उपर चीणो के टुकड़े रखकर उसे ढ़क दिया एवं उसके उपर प्लास्टिक का कवर लगा दिया ताकि किसी को अवैध ट्रांसफाॅर्मर की जानकारी नहीं मिले.

बाड़मेर. जिले में बिजली चोरो को लेकर डिस्काॅम ने सख्त रूप अपनाना शुरू कर दिया है. बिजली चोरी को लेकर सीसीसी पोर्टल और अन्य स्रोत से प्राप्त हो रही शिकायतों के बाद सतर्कता शाखा एवं पवस विंग के सभी अधिकारियों को फील्ड भ्रमण करने एवं सतर्कता जांच के निर्देश दिए गए हैं.

इसी क्रम में सतर्कता शाखा के सहायक अभियंता के.के. वैश्णव, कनिष्ठ अभियंता पादरू, विधुत चोरी निरोधक थाना की महिला कांस्टेबल मय टीम ने गुरुवार को पादरू के अन्नापूर्णा नगर में कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी कर कपड़े धुलाई का कारोबार करने वाले गैर उपभोक्ता एवं अनार की खेती करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ सतर्कता जांच की कार्रवाई कर जुर्माना लगाया. दो मामलों में टीम ने 10.77 लाख का जुर्माना लगाया हैं.

जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि बिजली चोरी एवं घरेलू सिंगल फेज सप्लाई के दौरान कैपेसिटर लगाकर और लुपिंग कर विद्युत के दुरूपयोग करने की शिकायतों के आधार पर सतर्कता शाखा की ओर से कार्रवाई की जाती हैं. इसी क्रम में एक गोपनीय सूचना के आधार पर सतर्कता शाखा के सहायक अभियंता के.के वैश्णव ने पादरू उपखण्ड के अन्नापूर्णा नगर में दो स्थानों पर कार्रवाई की.

पढ़ें- देहदान: 95 वर्षीय बुजुर्ग बच्ची देवी का शव मेडिकल कॉलेज को सौंपा

इसमें नरपतसिंह पुत्र डूंगरसिंह निवासी अन्नापूर्णा नगर की ओर से 11 केवी लाईन से अवैध ट्रांसफाॅर्मर जोड़कर बिजली चोरी कर कपड़े धुलाई का कार्य किया जा रहा था. इस पर टीम ने सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरते हुए 9.17 लाख रूपए का जुर्माना लगाया. इसी तरह अन्नापूर्णा नगर में ही कस्तुरसिंह और तेजसिंह पुत्र डूंगरसिंह की ओर से 11 केवी लाईन में सिंगल फेज सप्लाई के समय केपीसिटर एवं अन्य जुगाड़ लगाकर थ्री फेज सप्लाई कर अनार की खेती की जा रही थी. इस पर टीम ने मौके पर ही सतर्कता जांच की कार्यवाही कर 1.60 लाख का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे अवैध ट्रांसफाॅर्मर एवं अन्य उपकरण जब्त किए गए.

कार्रवाई से बचने के लिए अपनाया नया जुगाड़

सतर्कता शाखा के सहायक अभियंता के.के वैश्णव ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों ने विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए एक अवैध ट्रांसफाॅर्मर को जमीन में खड्डा खोदकर सिमेंट का प्लास्टर कर उसके अंदर 40 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर रखा, जिसके बाद इन लोगों ने उसके उपर चीणो के टुकड़े रखकर उसे ढ़क दिया एवं उसके उपर प्लास्टिक का कवर लगा दिया ताकि किसी को अवैध ट्रांसफाॅर्मर की जानकारी नहीं मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.