बाड़मेर. जसोल कस्बे में रविवार को तेज अंधड़ और बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. रामकथा आयोजन स्थल पर हुए इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस हादसे 50 से अधिक लोग घायल हो गए है. घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस मामले को लेकर आपदा विभाग मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि इस हादसों को लेकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. इन सबसे पहले इस हादसों में घायलों का उपचार प्राथमिक है.
सबसे पहले घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार करवाया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना में मृतकों के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उनके विभाग की ओर से उनके परिजनों को नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में पांडाल, बिजली आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं को लेकर सुरक्षा मापदंडों का पूरा ख्याल रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि बाद में इस हादसे की जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.