बाड़मेर. एनसीसी के महानिदेशक (NCC Director General) ले.जनरल गुरबीरपाल सिंह दिल्ली से विशेष विमान से 3 दिवसीय दौरे पर शनिवार को बाड़मेर पहुंचे है. ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह ने भारत-पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिला मुख्यालय (Barmer District Headquarters) पर सीमा सुरक्षा बल जवानों, एनसीसी कैंडिडेट्स और स्टूडेंट्स से बातचीत की. एनसीसी के महानिदेशक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एनसीसी कैंडिडेट (NCC Candidate) का युवाओं में जोश एवं देशभक्ति की भावना विकसित करने में अहम योगदान रहता है.
महानिदेशक के दौरे को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल से लेकर एनसीसी कैंडिडेट ने विशेष तैयारियां है. जिले की सबसे बड़ी विंग महाविद्यालय में एनसीसी महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया. इस मौके पर एनसीसी के विद्यार्थियों ने हैरतअंगेज शक्ति प्रदर्शन किया.
पढ़ें. सीएम गहलोत की अपील- कोविड से पूर्ण सुरक्षा के लिए दोनों डोज जरूर लगवाएं
ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह सीमा क्षेत्र विस्तार की निगरानी के लिए बाडमेर के खड़ीन गांव में राजकीय विद्यालय पहुंचे. आपको बता दें कि सरकार ने निर्णय लिया है कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर श्रीगंगानगर ,बाड़मेर, जैसलमेर एवं बीकानेर जिलों की शैक्षणिक संस्थाओं में एनसीसी का विस्तार किया जाए.
खास माना जा रहा है दौरा
ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण सीमा सुरक्षा की आवश्यकता को संरक्षित करेगा. युवाओं में देशभक्ति और साहस की भावना भी विकसित करेगा. क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा. एनसीसी डीजी का पहली बार सरहदी बाड़मेर का यह दौरा बहुत खास माना जा रहा है. बाड़मेर के अपने प्रवास के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) ने सरहद के अंतिम छोर के गांवों तक एनसीसी की विंग को शुरू करने के लिए जो सपना संजोया है. इसके लिए तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं.