ETV Bharat / state

धौलपुर में 10 हजार का इनामी बदमाश नरेश गुर्जर गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक बदमाश पर इनाम की राशि बढ़ाकर 25 हजार कर दी है.

Dholpur police has arrested,  10 thousand prize crook Naresh Gurjar
इनामी बदमाश नरेश गुर्जर गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 7:18 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सकतपुर चौराहे के पास वारदात के इरादे से घूम रहे 10000 के इनामी बदमाश नरेश गुर्जर उर्फ बहादुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी पोना एवं आधा दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य 10 हजार का इनामी बदमाश नरेश गुर्जर उर्फ बहादुर (24) पुत्र रामवीर गुर्जर निवासी मोरोली संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है.

पढ़ेंः जोधपुर पुलिस ने पकड़ा 1 लाख का इनामी बदमाश विक्रम नांदिया, दिनेश बंबानी को भी किया अरेस्ट

सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी पौना व 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया बदमाश नरेश गुर्जर कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी जैसे करीब एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़ में आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषितः मारपीट व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायर के मामले में वांछित आरोपी उदयराम गुर्जर की गिरफ्तारी पर इनाम का ऐलान किया गया है. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने आदेश जारी कर 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के बिजयपुर थाना के पेमाखेड़ा निवासी उदयराम पुत्र रतन लाल गुर्जर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी सहित मारपीट के विभिन्न पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज हैं. वह थाना कनेरा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायर कर फरार होने के प्रकरण में वांछित चल रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था, इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया है.

धौलपुर. मनिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सकतपुर चौराहे के पास वारदात के इरादे से घूम रहे 10000 के इनामी बदमाश नरेश गुर्जर उर्फ बहादुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी पोना एवं आधा दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य 10 हजार का इनामी बदमाश नरेश गुर्जर उर्फ बहादुर (24) पुत्र रामवीर गुर्जर निवासी मोरोली संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है.

पढ़ेंः जोधपुर पुलिस ने पकड़ा 1 लाख का इनामी बदमाश विक्रम नांदिया, दिनेश बंबानी को भी किया अरेस्ट

सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देशी पौना व 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. उन्होंने बताया बदमाश नरेश गुर्जर कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है. इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी जैसे करीब एक दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. थाना प्रभारी ने बताया बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़ में आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषितः मारपीट व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायर के मामले में वांछित आरोपी उदयराम गुर्जर की गिरफ्तारी पर इनाम का ऐलान किया गया है. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने आदेश जारी कर 25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के बिजयपुर थाना के पेमाखेड़ा निवासी उदयराम पुत्र रतन लाल गुर्जर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी सहित मारपीट के विभिन्न पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज हैं. वह थाना कनेरा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायर कर फरार होने के प्रकरण में वांछित चल रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था, इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.