बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद परिसर के उद्यान में पूर्व पालिकाध्यक्ष स्वर्गीय नंदकिशोर खत्री की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर पिछले पांच दिनों से विवाद जारी हैं. प्रतिमा लगाने का विरोध करते हुए भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह एवं सेवा समिति के सदस्य 5 दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं दूसरी ओर नगर परिषद, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और शहर का एक बड़ा वर्ग मूर्ति लगाने के पक्ष में है और इसके लिए लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर के विकास पुरुष स्वर्गीय नंदकिशोर खत्री की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करावे. नगर परिषद में स्थापित होने वाली उनकी प्रतिमा सेवा के पथ पर चलने वाले राजनेताओं को सदैव प्रेरणा देती रहेगी. प्रतिमा को स्थापित करने का विरोध करने वाले लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह एवं सेवा समिति ने कहा कि हमारी अस्मिता की लड़ाई है. हम बाबा साहेब का अपमान सहन नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. समिति का कहना है कि नगर परिषद के पूरे परिसर में बाबा साहब के अलावा किसी की भी प्रतिमा नहीं लगाने दी जाएगी.