सिवाना (बाड़मेर). विधायक हमीर सिंह भायल ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग एक बार फिर से की है. इस बार में विधायक ने बताया कि 17 मई को सिणधरी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारा महेचान के निरीक्षण पर वहां कार्यरत चिकित्सक की उपस्थिति में ही निजी मेडिकल की दुकान अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर चलाई जा रही थी और झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहा था. जिसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एक बार फिर विधायक ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
यह था मामला...
विधायक सिवाना ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि मैं खुद 17 मई को सिणधरी ब्लॉक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खारा महेचा न का सुपरविजन करने पहुंचा तो वहां कार्यरत चिकित्सक की उपस्थिति में ही निजी मेडिकल की दुकान अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर झोलाछाप डॉक्टर लोगों का इलाज करता मिला. उसको पूछने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, न ही चिकित्सक द्वारा कोई उचित जवाब मिला. मुझे अस्पताल के भवन में ही निजी खाट लगा मिला, ड्रिप लगी मिली और लोगों से रुपए लेकर दवाई दे रहे थे. मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के नाम पर खिलवाड़ करते हुए पाए गए.
जांच के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई...
मामले में स्थानीय चिकित्सक, ब्लॉक अधिकारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी लिप्त हैं. समस्त फोटो ग्राफ मेरे द्वारा लेकर बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला कलेक्टर महोदय से बात करने पर, उसी दिन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए भेजा. जांच अधिकारी को भी उपरोक्त सभी बाते मौके पर ही मिली, जिसके वीडियो समस्त मीडिया जगत में चले. जांच अधिकारी को धमकाया गया, खुद अधिकारी ने बयान जारी किया है कि गलत दुकान, झोलाछाप डॉक्टर और ऊपर से धमकाना, लेकिन उच्च अधिकारियों को मानो सांप सुंघ गया हो. आज 10 दिन बीत जाने पर भी कोई कार्वाई नहीं की गई. मेरा एक बार पुनः निवेदन है कि बाड़मेर जिले के उच्च अधिकारी उपरोक्त प्रकरण पर संज्ञान लेकर जल्द ही कार्रवाई करें.
पढ़ें : बाड़मेर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, जांच अधिकारी को प्रधान ने दी ट्रांसफर करवाने की धमकी
विधायक की अपील...
सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि कॉविड-19 के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र सिवाना के सभी नागरिकों को घरों में रहने ओर अतिआवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने एवं सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. साथ ही सभी सेवाभावी भामाशाहों को आगे आकर मदद करने की बात की और कहा कि अभी सेवा करने का मौका है. जितना हो सके उतना सभी मिलकर सहयोग करें.