चौहटन (बाड़मेर). बीजराड़ थाना क्षेत्र के बींढाणी गांव की सरहद पर एक ट्रैक्टर से टकरा जाने से बाइक सवार की मौत हो गई थी. हालंकि, पड़ोसी उसे घायल समझकर 108 एम्बुलेंस से चौहटन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
घटना को लेकर गुरुवार सुबह तक ट्रैक्टर को जब्त नहीं करने को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया. मृतक के सैकड़ों परिजन और समर्थक अस्पताल परिसर में एकत्र हो गए और ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. पुलिस द्वारा समझाइश करने और ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद मामला शांत हो गया.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर गैंगरेप मामले में सियासत तेज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात
घटना को लेकर मृतक के भाई रामाराम पुत्र धनाराम मेघवाल निवासी बींढाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका भाई अखाराम बुधवार रात किसी काम से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान उसके आगे चल रहे एक ट्रैक्टर के चालक रामकिशन द्वारा लापरवाही से टर्न लेने पर बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे उसके भाई अखाराम की मौत हो गई. थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है और ट्रैक्टर को जब्त कर जांच की जा रही है.