ETV Bharat / state

बाड़मेर: मारपीट से गंभीर घायल युवक की मौत, परिजनों ने करवाया हत्या का मामला दर्ज - Death of a youth due to assault in barmer

बाड़मेर शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में देर रात दो अज्ञात युवकों ने एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोग घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मारपीट से युवक की मौत, barmer news
बाड़मेर में मारपीट से गंभीर घायल युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 5:26 PM IST

बाड़मेर. शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में देर रात दो अज्ञात युवकों ने एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोग घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

यह भी पढ़े: बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...

वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है. मृतक के भाई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे भाई सरवन सिंह चंपावत सिणली जोधपुर हाल निवासी बलदेव नगर बाड़मेर में पिछले कई वर्षों से रह रहे थे और फाइनेंस का काम करते थे. रोज रात 9-10 बजे घर आते थे लेकिन बीती रात जब अपने घर आ रहे थे. उसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर उनके साथ मारपीट कर अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

बाड़मेर में मारपीट से गंभीर घायल युवक की मौत

आसपास के लोग उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी पुलिस ने हमें दी. जिसके बाद आज हम यहां पहुंचे हैं और अब जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे. हम चाहते हैं कि हमारे भाई के साथ न्याय हो. कोतवाली थाने के थानाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया की देर रात सूचना मिली थी की एक घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया.

यह भी पढ़े: अजमेर: जेबतराशी के शक में किशोर की धुनाई, वीडियो वायरल

जहां पर उसकी मौत हो गई है, जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिसके आधार पर मृतक के परिजनों ने दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी है और मृतक के परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर समझाइश की जा रही है.

बाड़मेर. शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में देर रात दो अज्ञात युवकों ने एक बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोग घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

यह भी पढ़े: बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...

वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है. मृतक के भाई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे भाई सरवन सिंह चंपावत सिणली जोधपुर हाल निवासी बलदेव नगर बाड़मेर में पिछले कई वर्षों से रह रहे थे और फाइनेंस का काम करते थे. रोज रात 9-10 बजे घर आते थे लेकिन बीती रात जब अपने घर आ रहे थे. उसी दौरान दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर उनके साथ मारपीट कर अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

बाड़मेर में मारपीट से गंभीर घायल युवक की मौत

आसपास के लोग उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी पुलिस ने हमें दी. जिसके बाद आज हम यहां पहुंचे हैं और अब जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे. हम चाहते हैं कि हमारे भाई के साथ न्याय हो. कोतवाली थाने के थानाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया की देर रात सूचना मिली थी की एक घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया.

यह भी पढ़े: अजमेर: जेबतराशी के शक में किशोर की धुनाई, वीडियो वायरल

जहां पर उसकी मौत हो गई है, जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. जिसके आधार पर मृतक के परिजनों ने दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी है और मृतक के परिजनों से शव का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर समझाइश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.