बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर शहर में सोमवार को होने वाली पेट्रोल पंपों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते रविवार शाम को पेट्रोल भरवाने वालों की भीड़ लग गई. बड़ी संख्या में लोग देर शाम तक पेट्रोल भरवाने के लिए कतार में खड़े रहे. बाड़मेर शहर के सुभाष चौक पेट्रोल पंप पर 3 घंटे तक दर्जनों की तादाद में लोग पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे रहे.
आमतौर पर लोग 100 या ₹200 का पेट्रोल भरवा आते हैं लेकिन जिस तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान हुआ है उसके बाद हर कोई 400 से ₹500 का पेट्रोल भरवा रहे थे. लोगों का कहना है कि घंटों इंतजार करने बाद भी नंबर नहीं आ रहा है. लोग एक पेट्रोल पंप से दूसरे पंप पर भागते भी नजर आ रहे थे.
पेट्रोल पंप मालिक पारसमल जैन के अनुसार तीन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है जिसमें सबसे बड़ी मांग बायोडीजल पर पाबंदी लगाना है. काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी.