बाड़मेर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बाड़मेर में कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी शुरू की गई. बुधवार से को इस प्रदर्शनी का शुभारंभ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. स्थानीय सूचना केंद्र में ये प्रदर्शनी एक महीने तक लगी रहेगी.
पढ़ें: स्पेशलः अपनी हालत पर आंसू बहा रहे अन्नदाता, पानी-पानी हो रही पसीने की कमाई
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार आमजन को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता पखवाड़ा चला रही है. इसके तहत पूरे प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को सूचना केंद्र में कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है, जो आगामी एक महीने तक लोगों के देखने के लिए खुली रहेगी.
साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम और इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है.
पढ़ें: वैभव गहलोत ने किया RCA के नए कार्यालय का उद्घाटन, नई कार्यकारिणी ने संभाला कामकाज
इस दौरान कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिले में लगातार पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए लोगों को और सतर्कता बरतने की जरूरत है. सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.