बाड़मेर. बीजराड़ थाना क्षेत्र के सरूपे के तले गांव में बुधवार सवेरे एक पेड़ पर नाबालिग लड़की और एक युवक के शव संदिग्ध अवस्था मे पेड़ पर लटके मिले. सवेरे राह चलते लोगों ने शवों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. क्षेत्र में प्रेमी युगल की आत्महत्या की खबर से सनसनी फैल गई.
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की. वहीं पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार मुकेश भील और अन्य समुदाय की नाबालिग लड़की के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चलने की बात सामने आ रही है. प्रेम प्रसंग सबको पता चलने और शादी नहीं होने के कारण आत्महत्या की बात सामने आ रही है.
यह भी पढ़ें. भिवाड़ी में नाबालिग से गैंगरेप, ट्यूशन पढ़ने गई लड़की को उठा ले गए आरोपी, मामला दर्ज
परिजनों ने पुलिस को बताया देर रात को दोनों अपने-अपने घर पर ही थे. सवेरे घरों में नहीं मिले तो तलाश शुरू की तो कुछ ही दूरी पर एक पेड़ पर फंदे से लटके शव मिले. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज जांच शुरू कर दी है.
चौहटन उप अधीक्षक नारायण सिंह रावलोत ने बताया कि बाखासर थाना अंतर्गत सरूपे का तला गांव में अलग-अलग समुदाय के एक नाबालिक लड़का और लड़की ने मंगलवार रात को अपने घर से निकलकर कुछ दूरी पर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर चौहटन मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शुरू किए गए मृग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: जमीन विवाद में युवक की हत्या का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
गौरतलब है कि बाड़मेर में पिछले काफी समय से आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं एवं विशेषकर चौहटन क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के कारण प्रेमी युगल के एक साथ आत्महत्या करने की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।