ETV Bharat / state

बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर को कुक कम हेल्पर ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:06 PM IST

राजकीय विद्यालयों में खाना बनाने का काम करने वाली कुक कम हेल्पर महिलाओं ने सैलरी मानदेय की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कुक कम हेल्पर महिलाओं को पिछले 14 महीनों का बकाया मानदेय नहीं मिला है, जिसको दिलाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जिला कलेक्टर को

Cook cum helper in Barmer, demand for cook cum assistants
बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर को कुक कम हेल्पर ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर. जिले की राजकीय विद्यालयों में खाना बनाने का काम करने वाली कुक कम हेल्पर महिलाओं को पिछले 14 महीनों से सैलरी मानदेय नहीं मिल रहा है. जिसके चलते सोमवार को कुक कम हेल्पर पर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पिछले 14 माह बकाया मानदेय दिलाने की मांग की.

बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर को कुक कम हेल्पर ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पिछले 14 माह से वेतन नहीं मिलने से कुक कम हेल्पर महिलाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में सोमवार को राजकीय विद्यालय में सेवारत कुक कम हेल्पर महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान करवाने और मानदेय बढ़ाने की मांग की.

ज्ञापन देने आई कुक कम हेल्पर महिलाओं ने बताया कि राजकीय विद्यालय में खाना बनाने हेतु कुक कम हेल्पर के रूप में 2001 से नियमित रूप से अपनी सेवाएं देती आ रही हैं और मासिक 1320 रुपए ही केवल मानदेय दिया जा रहा है. जिससे हमारे परिवार की आजीविका चलना बेहद मुश्किल हो गया है. उनके अनुसार स्कूल में खाना बनाने के साथ स्कूल के अन्य कार्य भी करवाए जाते हैं तथा गर्म दूध भी बच्चों को वितरित करना पड़ रहा है. जिससे उक्त कार्य के दौरान हमारा पूरा दिन स्कूल में ही गुजर जाता है, जिसकी वजह से हम घरेलू कार्य भी नहीं कर पाते हैं.

पढ़ें- Exclusive: सदन में भाजपा विधायकों से पक्षपात के आरोप को कटारिया ने किया खारिज, कहा- बिन मौसम सियासी बरसात के पीछे कुछ तो है

उन्होंने कहा कि पिछले 14 माह से हमें मानदेय नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से परिवार का गुजर-बसर करना और भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में आज हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पिछले 14 माह का बकाया मानदेय दिलाने और मानदेय बढ़ाने की मांग की है.

बाड़मेर. जिले की राजकीय विद्यालयों में खाना बनाने का काम करने वाली कुक कम हेल्पर महिलाओं को पिछले 14 महीनों से सैलरी मानदेय नहीं मिल रहा है. जिसके चलते सोमवार को कुक कम हेल्पर पर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पिछले 14 माह बकाया मानदेय दिलाने की मांग की.

बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर को कुक कम हेल्पर ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पिछले 14 माह से वेतन नहीं मिलने से कुक कम हेल्पर महिलाओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में सोमवार को राजकीय विद्यालय में सेवारत कुक कम हेल्पर महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान करवाने और मानदेय बढ़ाने की मांग की.

ज्ञापन देने आई कुक कम हेल्पर महिलाओं ने बताया कि राजकीय विद्यालय में खाना बनाने हेतु कुक कम हेल्पर के रूप में 2001 से नियमित रूप से अपनी सेवाएं देती आ रही हैं और मासिक 1320 रुपए ही केवल मानदेय दिया जा रहा है. जिससे हमारे परिवार की आजीविका चलना बेहद मुश्किल हो गया है. उनके अनुसार स्कूल में खाना बनाने के साथ स्कूल के अन्य कार्य भी करवाए जाते हैं तथा गर्म दूध भी बच्चों को वितरित करना पड़ रहा है. जिससे उक्त कार्य के दौरान हमारा पूरा दिन स्कूल में ही गुजर जाता है, जिसकी वजह से हम घरेलू कार्य भी नहीं कर पाते हैं.

पढ़ें- Exclusive: सदन में भाजपा विधायकों से पक्षपात के आरोप को कटारिया ने किया खारिज, कहा- बिन मौसम सियासी बरसात के पीछे कुछ तो है

उन्होंने कहा कि पिछले 14 माह से हमें मानदेय नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से परिवार का गुजर-बसर करना और भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में आज हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पिछले 14 माह का बकाया मानदेय दिलाने और मानदेय बढ़ाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.