बाड़मेर. जिले में भू-माफिया लगातार सरकारी और गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे बेचकर चांदी कूट रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने कुछ दिन पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर तो सरकारी जमीन पर हुए कई अतिक्रमण को ध्वस्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया था. लेकिन जिले के कई गांवों में आज भी सरकारी और गोचर भूमि पर अतिक्रमण लगातार हो रहा है.
ऐसा ही एक मामला जिले के पचपदरा उपखंड क्षेत्र के चान्देसरा गांव में करीब 15 बीघा सरकारी गोचर भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. वहां पर बड़ी-बड़ी दुकानें तक खोल दी है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को शिकायत भी की लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में शिकायतकर्ता ने एक बार फिर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
जिसमें चंदेसरा गांव में गोचर सरकारी 15 बीघा जमीन पर हुए अतिक्रमण को मुक्त करवाने की मांग की है. शिकायत कर्ताओं के अनुसार पचपदरा तहसील के ग्राम पंचायत चांदेसरा गांव में करीब 15 बीघा सरकारी गोचर भूमि तालाब और स्कूल की भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. जिसको लेकर भी पिछले कई वर्षों से लगातार शिकायतें कर रहे हैं.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का खाका तैयार, लोक कलाकार प्रदान करेंगे नई ऊंचाइयां
उन्होंने बताया कि एसडीएम बालोतरा, बाड़मेर जिला कलेक्टर और जिला स्तरीय जनसुनवाई में भी कई बार शिकायत की. इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में एक बार फिर जिला कलेक्टर को इस मामले में ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि गांव में सरकारी गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाया जाए.
उन्होंने कहा कि गांव की 15 बीघा गोचर भूमि पर कई बड़े-बड़े दुकान बना दी गई है और हम लगातार शिकायत कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. ऐसे यह पूरा मामला राजनीतिक पर हो रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले दिनों में लोग हाईकोर्ट की शरण लेंगे और इस पूरे मामले को हाईकोर्ट तक ले जाएंगे.