ETV Bharat / state

बाड़मेर में कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा, मंत्री हरीश चौधरी ने कहा- केंद्र सरकार मनमानी कर रही है - कृषि कानून

कृषि कानूनों और देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में बाड़मेर में कांग्रेस ने पद यात्रा निकाली. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. पेट्रोल-डीजल दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसका सीधा असर गरीब तबके पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की दमनकारी नीतियों के चलते किसान और प्रत्येक वर्ग लड़ाई लड़ने को मजबूर हो चुका है. कांग्रेस पार्टी प्रत्येक शोषित वर्ग के साथ खड़ी है.

padal march in barmer,  congress padal march in barmer
बाड़मेर में कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:29 PM IST

बाड़मेर. कृषि कानूनों और देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में बाड़मेर में कांग्रेस ने पद यात्रा निकाली. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का मोदी सरकार पर लगातार हमला जारी है. वहीं ट्रैक्टर पर कई कांग्रेस के नेता सवार दिखे. हालांकि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सैकड़ों किसान के साथ पैदल चलते दिखे.

पढ़ें: अजमेर दरगाह शरीफ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से चादर पेश, किसानों के लिए मांगी ये मन्नत

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नंदी गौशाला से निकली करीब 6 किलोमीटर की इस पद यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लेते हुए बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस जनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर इस पद यात्रा का स्वागत भी किया. नंदी गौशाला से शुरू हुई पदयात्रा हाईवे मार्ग से चौहटन चौराहा, चौहटन रोड होते हुए सुभाष चौक से अहिंसा सर्किल पहुंची. जहां पर यात्रा का समापन हुआ यहां राजस्व मंत्री समेत कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

बाड़मेर में कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. पेट्रोल-डीजल दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसका सीधा असर गरीब तबके पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की दमनकारी नीतियों के चलते किसान और प्रत्येक वर्ग लड़ाई लड़ने को मजबूर हो चुका है. कांग्रेस पार्टी प्रत्येक शोषित वर्ग के साथ खड़ी है.

बाड़मेर. कृषि कानूनों और देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में बाड़मेर में कांग्रेस ने पद यात्रा निकाली. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का मोदी सरकार पर लगातार हमला जारी है. वहीं ट्रैक्टर पर कई कांग्रेस के नेता सवार दिखे. हालांकि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सैकड़ों किसान के साथ पैदल चलते दिखे.

पढ़ें: अजमेर दरगाह शरीफ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से चादर पेश, किसानों के लिए मांगी ये मन्नत

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नंदी गौशाला से निकली करीब 6 किलोमीटर की इस पद यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लेते हुए बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस जनों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर इस पद यात्रा का स्वागत भी किया. नंदी गौशाला से शुरू हुई पदयात्रा हाईवे मार्ग से चौहटन चौराहा, चौहटन रोड होते हुए सुभाष चौक से अहिंसा सर्किल पहुंची. जहां पर यात्रा का समापन हुआ यहां राजस्व मंत्री समेत कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा को माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिसके बाद किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

बाड़मेर में कांग्रेस ने निकाली पद यात्रा

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. पेट्रोल-डीजल दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसका सीधा असर गरीब तबके पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की दमनकारी नीतियों के चलते किसान और प्रत्येक वर्ग लड़ाई लड़ने को मजबूर हो चुका है. कांग्रेस पार्टी प्रत्येक शोषित वर्ग के साथ खड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.