बाड़मेर. गुरुवार रात बाड़मेर पुलिस ने सदर थाने के पीछे तस्कर होने की सूचना पर बाड़मेर शहर स्थित तस्कर के घर को चारों तरफ से घेरा था. उसके बाद इस मुठभेड़ में तस्कर कमलेश प्रजापत मारा गया था. अब इस मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई पर राजस्थान में गहलोत सरकार में विधायक मदन प्रजापत सवाल उठा रहे हैं.
विधायक ने कहा, यह पूरी कार्रवाई फर्जी है. फर्जी रूप से एनकाउंटर किया गया है. मामले में अब सरकार से हम बात करते हैं, उच्च स्तरीय जांच एजेंसी जैसे सीबीआई से पूरे मामले की जांच हो, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो.
यह भी पढ़ें: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात तस्कर, हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर की थी मारने की कोशिश
कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत के अनुसार रात 10 बजे से 2:30 बजे तक किसी को भी उस मकान में नहीं आने दिया गया, यह अपने आप पर कई सवाल खड़े करता है. जो सामान गाड़ियां पैसे बरामद हुई है, उस पर भी हमे संदेह है. इसी तरीके के कई सवाल हैं, जो कि इस पूरे मामले को संदेह के घेरे में खड़े कर देते हैं. इसीलिए आज हमने इस पूरे मामले में समाज के लोगों की भावनाओं के अनुरूप एसपी और कलेक्टर से मुलाकात करके उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें: पुलिस फायरिंग में मारे गए कुख्यात तस्कर के घर से मादक पदार्थ सहित कई अन्य सामान बरामद
गौरतलब है, बाड़मेर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलेश प्रजापत के घर से भारी मात्रा में रकम के साथ हथियार और मादक पदार्थों की बरामदगी पर एसपी आनंद शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा किया था. वहीं अब इस मामले में समाज के लोग लगातार कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने साफतौर पर कहा, जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक हम शव को नहीं उठाएंगे.