बाड़मेर. देश भर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं बाड़मेर के शिव विधानसभा से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजस्थान में सीएए और एनआरसी नहीं लागू करने की बात को भारत का संविधान और सिद्धांत बताया.
हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान सरकार राज्य में ना तो नागरिकता संशोधन एक्ट को लागू करेगी और ना ही एनआरसी को लागू करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस बात को शिव विधानसभा से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने भारत की संविधान और सिद्धांत बताया.
इसके साथ ही उन्होंने CAA पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी एक धर्म का देश बनाना चाहती है. इससे देश की दुनिया में सांख गिरेगी कोई देश मजबूत नहीं होगा. वहीं टिड्डी मामले पर अमीन खान ने कहा कि टिड्डी से कई जगह नुकसान हुआ है. जिसके चलते किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ेंः OMG! काल बनकर फसलों पर मंडरा रही टिड्डियां, अब तो बाड़मेर के रास्ते जोधपुर में घुस आई
साथ ही खान ने कहा कि अभी तो टिड्डियां नहीं हैं, लेकिन नुकसान जरूर हुआ है. जिसके लिए राजस्व मंत्री ने पूरे जिले में गिरदावरी करने का आदेश जारी किया है. इससे किसानों को राहत मिलेगी.