बाड़मेर. राजस्थान में सियासी उठापटक का दौर जारी है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग जारी है. इस बीच बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का हाल बेहाल है.
उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने में नाकाम साबित हो रहे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि गहलोत को अपने विधायकों पर भरोसा होता तो 20 दिन जयुपर में बंधक बनाए जाने के बाद अगले 15 दिनों के लिए जैसलमेर नहीं ले जाया जाता.
गहलोत भाजपा पर तो आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अपने गिरेबान में नहीं झांक रहे है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बताएं कि विधायकों को चार्टर प्लेन में जैसलमेर ले जाने का खर्चा किसने दिया. इसके साथ ही जयपुर और जैसलमेर की होटलों के किराये का भुगतान कौन कर रहा है? गहलोत अपनी अल्पमत की सरकार को बचाने के लिए सत्ता का खुलकर दुरुपयोग कर रहे हैं.
पढ़ेंः जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मेघवाल ने कहा कि झगड़ा कांग्रेस का अपना है, लेकिन गहलोत भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं. गहलोत को सचिन पायलट से पूछना चाहिए कि उनके विधायक कितने में बिके हैं. आदु राम ने कहा कि गहलोत बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. भाजपा को गहलोत की सरकार गिराने की कोई जरुरत नहीं है. यह सरकार अपने अंर्तविरोध से ही गिर जाएगी. आज कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश की जनता त्रस्त है, लेकिन गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जयपुर-जैसलमेर की होटलों में बंधक बनी हुई है.