बाड़मेर. जिले के एम बी सी राजकीय कन्या महाविद्यालय में महिला और अधिकारिता विभाग की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस को लेकर विभिन्न आयोजनों की शुरुआत हुई. आयोजन के पहले दिन कॉलेज की छात्राओं ने पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिताओं के जरिए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बात को मुखर किया.
महिला अधिकारिता विभाग की तरफ से मुल्तानमल भीखचंद कन्या महाविद्यालय में रंगोली और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महिला अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर अपने विचारों को कैनवास पर उतारने का आह्वान किया. कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाकर जनता की मुहिम को आगे बढ़ाया. इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने कहा, कि महिला शिक्षा समाज के विकास का आधार है और बेटियां ही घर की शान हैं.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: घूंघट में वोट मांग रही सरपंच प्रत्याशी, कहा- ये विकास में नहीं बनेगा रुकावट
राष्ट्रीय बालिका जागरूकता अभियान, इंदिरा प्रियदर्शनी, स्वर्णिम उड़ान केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला अधिकारिता विभाग मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समारोह में पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमन परिहार, द्वितीय स्थान पर राधिका जांगिड़ और तृतीय स्थान पर शबनम रहीं. चिकित्सा और स्वास्थ विभाग की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
पढ़ेंः बाड़मेर में नगर परिषद की बैठक का आयोजन
पोस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनू मुजाल्दे, द्वितीय स्थान पर सीमा सोलंकी और तृतीय स्थान पर वर्षा रानी रही. रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्षा रानी, द्वितीय स्थान पर सोनू मुजाल्दे और तृतीय स्थान पर सीमा सोलंकी रही. वहीं नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू, द्वितीय स्थान पर मुस्कान जैन और तृतीय स्थान पर सुआ रही.