बाड़मेर. जिले की बालोतरा में नगर परिषद की ओर से गोवंश के लिए संचालित कांजी हाउस में बड़ी संख्या में गोवंश की मौत (Kanji House cow death Case) का मामला सामने आया था. इस मामले में लापहरवाह कार्मिकों पर गाज गिरी है. बालोतरा नगरपरिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश को निलंबित किया गया है.
जिले के बालोतरा में कुछ दिन पहले कांजी हाउस में बड़ी संख्या में गोवंश के मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करने के निर्देश किए थे. जांच कमेटी ने नगरपरिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश को दोषी माना जिसके लापरवाह कार्मिकों पर गाज गिरी है.
स्वायत शासन विभाग के निदेशक ह्रदयेश कुमार ने आदेश जारी कर आयुक्त शिवपाल सिंह, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबनकाल के दौरान इनका मुख्यालय क्षेत्रीय उप निर्देशक कार्यालय भरतपुर रहेगा और इनको नियमानुसार देय जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान इनकी उपस्थिति के आधार पर नगर परिषद, बालोतरा से देय होगा.
पढ़ें. अलवर: नगर परिषद द्वारा पकड़ी गायों को कांजी हाउस से जबरन छुड़ा ले गए पशुपालक
कांजी हाउस में दर्जनों गोवंश की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा था जिसके बाद राज्य गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर को इस पूरे मामले की कमेटी गठन कर जांच करवाने के निर्देश दिए. वहीं मेवाराम जैन ने दो टूक कहा था कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो.