बाड़मेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने शहर के चौहटन चौराहा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर सर्किल और स्टेशन रोड स्थित अहिंसा सर्किल पर पौधारोपण कर कार्यक्रम का आगाज किया.
इसके बाद राजकीय पीजी कॉलेज में भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि महात्मा गांधी कि 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. रविवार को अंबेडकर सर्किल एवं अहिंसा सर्किल भर पौधारोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
पढ़ेंः जयपुरः कलेक्टर ने पौधारोपण कर अगस्त क्रांति सप्ताह का किया आगाज
इसके साथ ही बाड़मेर के पीजी कॉलेज में भारत छोड़ो आंदोलन पर व्याख्याता स्तर के शिक्षकों के द्वारा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के वीं जयंती के अवसर पर अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 7 दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत सोमवार से ये होंगे कार्यक्रम
इस सप्ताह के दूसरे दिन कल 10 अगस्त को बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं तीसरे दिन 11 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हॉल में सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाएगा. चौथे दिन 12 अगस्त को पहला सुख निरोगी काया के तहत हेल्थ विशेषज्ञ के साथ विद्यार्थियों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता की जानकारी दिए जाने के साथ ही रेडियों, एफ.एम., फेसबुक लाईव के माध्यम से आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा.
पढ़ेंः Report: इस बार मानसून की बेरुखी झेल रहा राजस्थान, औसत से 26 फीसदी बारिश कम
पांचवें दिन 13 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित महावीर टाउन हॉल में 150 कोरोना वॉरियर्स महिलाओं के विभिन्न वर्गो, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी का सम्मान किया जाएगा. छठे दिन 14 अगस्त को राजीव सेवा केंद्र में ऑनलाइन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह सातवें दिन 15 अगस्त को अगस्त क्रांति सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.