बाड़मेर. दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे सीएम ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान गहलोत ने करौली हिंसा से लेकर प्रदेश और देश के अहम मसलों पर अपनी राय रखी. गहलोत ने केन्द्र सरकार की नीति और नीयत को कटघरे में खड़ा किया. (cm gehlot targeted modi government) पर उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की सरकार आने के बाद से ही जो माहौल बना है, वैसा कभी नहीं था. ऐसे में मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को देशवासियों से अपील करनी चाहिए कि जो ध्रुवीकरण हो रहा है ये उचित नहीं है. धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर राजनीति नहीं होनी होनी चाहिए.
'यूपी में फेक एनकाउंटर': सीएम ने हैरानी जताते हुए कहा कि यूपी में अब बुलडोजर चुनाव चिन्ह बन गया है. फेक (cm ashok gehlot in barmer) एनकाउंटर हुए. उसे भी बहुत बड़ा बता दिया गया. कहा गया कि मुख्यमंत्री ने बड़ा एक्शन ले लिया है. फेक एनकाउंटर बहुत आसान है पर कानून का राज स्थापित रहे तभी तो देश चलेगा और न्याय मिलेगा. फेक एनकाउंटर के नाम पर तो किसी निर्दोष की भी जान जा सकती है इसलिए कानून कहता है कि कितना भी बड़ा अपराधी क्यों ना हो उसे कानून के हिसाब से सजा मिलनी चाहिए.
करौली मामले में कार्रवाई: उन्होंने कहा कि जब से करौली का सुना है, तब से मुझे चिंता हो रही है. इस मामले को लेकर मैंने आज सुबह ही डीजी से बात की है. मैंने कहा है जिन्होंने भी यह हरकत की है या फिर दंगे भड़काने की कोशिश की है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. चाहें वह किसी भी जाति, धर्म का हो. उनमें ये मेसेज जाना चाहिए कि राजस्थान में कानून का राज ही स्थापित रहेगा.
पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना सही नहीं: उन्होंने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल डीजल के दामों के वृद्धि को रोक रखा था. वहीं जैसे ही चुनाव पूरे हुए उसके बाद से लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं जिससे महंगाई बढ़ रही है.
मुक्त तो वो खुद होंगे: सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के कांग्रेस मुक्त तंज पर भी अपने विचार रखे. कहा- मैं मुख्यमंत्री हूं और विपक्ष हो, चाहें कार्यकर्ता सब की बातों को सुनता हूं, पढ़ता हूं. जिन बातों में लगता है कि दम है तो उन्हें पब्लिक के हित में लागू करवाता हूं. पर आज क्या हो रहा है? मोदी जी, अमित शाह जी ऐसा माहौल बना रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी के लोग कोई दुश्मन हैं. कांग्रेस मुक्त भारत की बातें करते है. कांग्रेस कभी भारत से मुक्त होने वाली नहीं है. अगले 100 साल भी जो मुक्त करने की बातें करते हैं, वह खुद मुक्त हो जाएंगे. ये मैं आपको कह सकता हूं. उनका रास्ता कथनी और करनी में अंतर वाला है.
भोली भाली जनता ध्यान नहीं देती: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में रिफाइनरी की वर्तमान स्थिति के बहाने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर हमला किया. कहा- जब भाजपा की सरकार थी तब 5 साल तक रिफाइनरी का काम बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी जो 37 हजार करोड़ की थी वो 40 हजार करोड़ की हो गई. लेकिन आज 74 हजार करोड़ की रिफाइनरी बन रही है. यह बात जनता के दिमाग में आनी चाहिए. लेकिन जनता भोली भाली है, जो इन बातों पर ध्यान नहीं देती है. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का काम समय पर होता तो आज वो 37 हजार करोड़ से 40 हजार करोड़ की हो जाती. लेकिन आज 74 हजार करोड़ रुपए में बन रही है. यह सारा पैसा जनता का है. उन्होंने कहा पानी, बिजली ओर तेल हमारा और 26% भागीदारी ही क्यों है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहे.