बाड़मेर. भारत-पाक सीमा पर तनाव लगातार जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जवानों की हौसला अफजाई करने बाड़मेर बॉर्डर के गडरा रोड पहुंचे. इस दौरान गहलोत ने कहा कि हम सेना और राजस्थान की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरीके से आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उसकी मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. साथ ही गहलोत ने कहा कि वो हर परिस्थितियों में सेना के साथ खड़े हैं.
इस दौरान, शिव विधायक अमीन खान, चौहटन विधानसभा से विधायक पदमाराम मेघवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान हेलीपैड पर अशोक गहलोत का स्वागत किया. उसके बाद अशोक गहलोत ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस वक्त पिछले 10 दिनों से जो हालात देश में बने हैं उसको देखते हुए मेरी यह जिम्मेदारी बनती है कि मैं जवानों के साथ और सीमावर्ती लोगों के साथ जाकर उनका हौसला अफजाई करू और इसीलिए ही मैं आपके पास आया हूं.
सीएम गहलोत ने कहा कि वो अगले 2 दिन में बाड़मेर से गंगानगर तक 1070 किलोमीटर की सीमा पर जवानों के साथ और बॉर्डर के लोगों के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा उन्हें इस बात का गर्व है कि सेना मुंहतोड़ तरीके से पाकिस्तान को जवाब दे रही है.
वहीं, अशोक गहलोत राणासर में एक सभा को संबोधित करने के बाद गडरा रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल के कैंप में सीमा चौकी का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों के साथ वर्तमान हालातों की बारे में जानकारी ली और उनके साथ खाना खाया. इसके बाद गहलोत जैसलमेर जिले के तनोट बॉर्डर के लिए रवाना हो गए.