बाड़मेर. दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने सोमवार को नगर परिषद के सफाई जिम्मेदारों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सफाई जिम्मेदारों को दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए.
बाड़मेर शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में बदहाल सफाई व्यवस्था की शिकायत के बीच बाड़मेर नगर परिषद में सोमवार को नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने दीपावली के पर्व पर शहर को साफ सुथरा बनाए रखने और शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने को लेकर नगर परिषद के सफाई जिम्मेदारों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
बाड़मेर नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि आगामी दीपावली के पर्व के मद्देनजर शहर को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए सोमवार को नगर परिषद के सफाई जिम्मेदारों की बैठक ली है और उन्हें निर्देश दिए हैं कि शहर के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से साफ सफाई की जाए.
इसके साथ ही बबूल झाड़ियां आदि कटवाने को भी कहा गया है. इन सफाई जमीदारों को कहा गया है कि नगर परिषद की ओर से किसी भी संसाधन की कमी नहीं आने दी जाएगी. आप आगामी पर्व को मद्देनजर रखते हुए शहर को साफ सुथरा बनाए रखने कोई कमी नहीं रखें. इसके अलावा बारिश के मौसम के बाद अब मौसमी बीमारियों को देखते हुए सफाई जमीदारों को निर्देश दिया गया है कि कहीं भी गंदा पानी एकत्रित ना हो पाए इस बात का भी खास ख्याल रखा जाए, ताकि मच्छरों आदि से मौसमी बीमारियों से बचा जा सके.
पढ़ें- बाड़मेरः युवाओं ने शिक्षा निदेशालय के आदेश को निरस्त कराने की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर में सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए पेच वर्क कार्य करवाया जा रहा है. इसके अलावा वार्डों में खराब रोड लाइटों को भी ठीक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि रोशनी के पर्व पर किसी भी गली मोहल्ले में अंधेरा पसरा ना रहे.