बाड़मेर. जिले के जसोल कस्बे में स्कूल में कथा वाचक की ओर से रविवार को श्री राम की कथा का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा था. तभी अचानक तेज आंधी और बारिश के चलते पंडाल पूरा टूट गया और अफरा-तफरी मच गई.वहीं बारिश के चलते पूरे पंडाल में करंट फैल गया. जिससे 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 लोग घायल हो गए.
वहीं सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई मंत्री घटनास्थल का दौरा करेंगे. साथ मृतकों के परिवारों और घायलों का हालचाल जानेंगे. वहीं जसोला हादसे को लेकर केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर रविवार देर रात बाड़मेर जिले के लिए रवाना हुए.
कैलाश चौधरी सोमवार को बालोतरा पहुंचकर मृतकों के परिवार से मिलेंगे और घायलों का हालचाल जानेंगे और घटना की पूरी जानकारी लेंगे. वहीं बीजेपी के कई प्रदेश के नेता जसोला से को लेकर बालोतरा के दौरा कर सकते हैं.