बाड़मेर. ग्रामीण और कल्याणपुर के लोग लंबे समय से तहसील बनाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कर रहे थे. इसी को लेकर बाड़मेर से विधायक मेवाराम जैन और पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से 2021-22 के बजट में घोषणा करने की मांग की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में तहसील बनाने की घोषणा की थी जिसे शनिवार को स्वीकृति दे दी गई है.
इन इलाके के लोगों को तहसील के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसके चलते यहां के लोग लगातार स्थानीय विधायकों से यह मांग कर रहे थे कि तहसील की स्वीकृति दी जाए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे समय से चल रही मांग का समाधान कर दिया है. कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बाड़मेर ग्रामीण तहसील बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है तो वहीं, मदन प्रजापत ने भी कल्याणपुर तहसील बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर जिले को आज नई सौगात दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है कि बाड़मेर जिले की ग्रामीण व कल्याणपुर को तहसील में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दे दी है. वहीं, दुधवा को नई उप तहसील बनाया गया है.
बाड़मेर ग्रामीण में 5 भूअभिलेख निरीक्षक, 19 पटवार मंडल, 166 राजस्व ग्राम शामिल किए गए हैं. कल्याणपुर तहसील में 4 भूअभिलेख निरीक्षक और 18 पटवार मंडल शामिल किए गए हैं. दुधवा उप तहसील में तीन भूअभिलेख निरीक्षक के साथ पटवार मंडल शामिल किए गए हैं.