बाड़मेर. जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत आवास का निर्माण नहीं करवाने वाले 9 लाभार्थियों के खिलाफ सरकारी राशि के दुरुपयोग व गबन का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवास निर्माण नहीं करवाने पर चवा ग्राम पंचायत निवासी 9 लाभार्थियों के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. आवास निर्माण के लिए नोटिस जारी करने एवं कई मर्तबा समझाइश के उपरांत भी आवास निर्माण नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 9 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत हुए थे.
पढ़ें: बाड़मेर: प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर दो कार्मिक निलंबित
इनके खाते में राशि हस्तांतरित होने के बाद 8 लाभार्थियों ने दो किस्तों के 60-60 हजार एवं एक लाभार्थी ने एक किश्त के तौर पर 15 हजार रुपए उठा लिए. इसके बावजूद भी उन्होंने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करवाया. आवास निर्माण कार्य पूर्ण करवाने को लेकर नोटिस जारी करने एवं कई बार समझाइश के बाद भी आवास निर्माण नहीं करने पर उन 9 लाभार्थियों के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में सरकारी राशि के दुरूपयोग एवं गबन का मामला दर्ज करवाया है.