बाड़मेर. जिले के हरसाणी सड़क मार्ग पर कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन की गाड़ी को बस ने टक्कर मार दी. हालांकि, ड्राइविंग कर रहे प्रधान प्रतिनिधि की सूझबूझ से हादसा टल गया. गाड़ी चला रहे प्रधान प्रतिनिधि ने गाड़ी को ऐन समय पर सड़क से नीचे उतार लिया (MLA Mewaram Jain accident).
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बस में जब्त कर ली. वहीं ड्राइवर मौके से फरार हो गया. विधायक मेवाराम जैन बाड़मेर ग्रामीण के प्रधान प्रतिनिधि के साथ ही पीएसओ गाड़ी में मौजूद थे. मेवाराम जैन का कहना है कि बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हो गया. मैं सही सलामत हूं (Barmer Road accident).
यह भी पढ़ें. Udaipur road accident : हैंड ब्रेक लगाकर ट्रक की मरम्मत कर रहा था चालक..ढलान बन गई 'मौत'
सूचना पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित प्रशासन के अधिकारी कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन की कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक से घटना की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. बस को जब्त किया गया है.