लूणी (जोधपुर). क्षेत्र के जोधपुर-बाड़मेर एनएच 25 पर शनिवार अलसुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक ट्रक और बोलेरो के बीच भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा.
जानकारी के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर एनएच 25 पर आज नारनाडी के निकट अलसुबह आज 5 बजे करीब ट्रक और बोलेरो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. वहीं ट्रक जोधपुर से बाड़मेर की तरफ जा रहा था. तेज रफ्तार से ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें बोलेरो सवार दो की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- भालुओं को भा रहा होटल का खाना! उदयपुर के वैज्ञानिकों ने शोध में किये चौंकाने वाले खुलासे
इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर करीब कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण लोग भी इकट्ठा हो गए. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची बोरानाडा पुलिस ने मृतकों को मथुरा दास माथुर मोर्चरी में रखा गया. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर पूरी जांच पड़ताल की जा रही हैं.