बाड़मेर. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों की साइक्लोथॉन रैली गुरुवार को बाड़मेर पहुंची. यह साइकिल रैली 15 अगस्त को जम्मू से रवाना हुई थी. साइकिल रैली का बाड़मेर आगमन से पहले जगह-जगह स्वागत किया गया. सीमा सुरक्षा बल की साइकिल रैली को उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने गुरुवार कुमावत छात्रावास से झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ेंः UK-USA से भी अच्छे हाईवे देश में बन रहे हैं, मोदी सरकार बना रही विश्वस्तरीय सड़कें : नितिन गडकरी
उन्होंने सीमा प्रहरियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ पर्यावरण संरक्षण के साथ युवाओं में देश भक्ति की भावना जगाने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.
इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने जन प्रतिनिधियों, सीमा सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ पौधारोपण किया. इसके बाद बीएसएफ के जवान पांच किमी की दौड़ पूरी करते हुए गुरुवार को राव चंपाजी संस्थान शिव में पहुंचे. जहां आम नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने रैली का लोकगीतों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. इसके उपरांत पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने 142 बटालियन के सौजन्य से सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को साइकिल रैली के उपलक्ष्य में स्मृति चिंह भेंट किए. इस दौरान 142 वाहिनी के कमांडेंट राजपाल सिंह, उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा समेत कई अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के सहायक समादेष्टा प्रेम सिंह की अगुवाई में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित साइकलोथान रैली में शामिल सीमा प्रहरी 1993 किलोमीटर सफर 49 दिनों में तय कर देश के विभिन्न हिस्सों से होते हुए दो अक्टूबर को गुजरात के डांडी पहुंचेगे. इस अभियान में शामिल सीमा सुरक्षा बल के जवान अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए हर दिन करीब 40 किलोमीटर का सफर तय कर रहे है.
पढ़ेंः राजस्थान : पुलिस मुख्यालय बना रहा प्रदेश के तमाम सर्किल ऑफिसर का रिपोर्ट कार्ड...
इस रैली में शामिल सीमा प्रहरी रास्ते में युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने के साथ-साथ स्वच्छ भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया और प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएं जैसे कार्यक्रमों और योजनाओ के बारे में आमजन को जागरूक कर रहे है.