सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र के मायलावास गांव के युवा भामाशाह, समाजसेवी लाल सिंह और जोरावर सिंह राजपुरोहित ने एक अनूठी पहल की है. जहां भाइयों ने अपनी छोटी बहन की शादी में दहेज का बहिष्कार करते हुए अपने स्वर्गीय पिता शिवनाथ सिंह की स्मृति में मायलावास गांव को एम्बुलेंस भेंट की है.
भामाशाह ने बताया कि यह एम्बुलेंस मायलावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खड़ी रहेगी. आपातकाल में कोई भी इसका उपयोग कर सकते है. भामाशाह की अनूठी पहल पर ग्रामीणों सहित सिवाना प्रधान और मायलावास सरपंच ने साफा और माला पहनाकर बहुमान किया गया.
पढे़ं- राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया
शनिवार को आयोजित समारोह में सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित, सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित, सिवाना तहसीलदार बाबु सिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में भामाशाह द्वारा एम्बुलेंस के दस्तावेज भेंट कर ग्रामीणों सुपुर्द किया गया.