ETV Bharat / state

अनिता चौधरी हत्याकांड : पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमॉर्टम, आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल फोन बरामद

जोधपुर के अनिता चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया है.

अनिता चौधरी हत्याकांड
अनिता चौधरी हत्याकांड (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 3:10 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 5:26 PM IST

जोधपुर : अनिता चौधरी के एम्स में रखे शव का बुधवार देर शाम पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया. सरदारपुरा थाना अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ. इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी हुई. पुलिस कल शव का अंतिम संस्कार भी करवा सकती है. पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहमति प्राप्त करने के लिए पुलिस कुड़ी भगतासनी स्थित वीर तेजा मंदिर पहुंची, जहां अनीता के पति मनमोहन और पुत्र राहुल चौधरी मौजूद थे. सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा और रीना कुमारी ने उन्हें पूछा कि 14 दिन से शव रखा है, जो खराब हो रहा है, उसका पोस्टमार्टम करवाना जरूरी है. आप सहमति दे रहे हैं या नहीं, सहमति नहीं देंगे तो भी पुलिस आज पोस्टमार्टम करवाएगी. इस दौरान संघर्ष समिति के संपत पूनिया ने बीच में टोका-टाकी भी की, लेकिन पुलिस अड़ी रही. अंततः बिना सहमति के पुलिस नोटिस सुनाकर चली गई.

वहीं, हत्या में प्रयुक्त हथियार के बाद अब पुलिस ने उसका मोबाइल भी मुख्य आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. फिलहाल शुरुआती पड़ताल में मोबाइल से महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. दूसरी और गुलामुद्दीन भी अभी तक बयान बदल रहा है. उससे हत्या में शामिल किसी अन्य की भूमिका के बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, इस मामले में बतौर संदिग्ध के रूप शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार हुए तैयब अंसारी को जमानत मिल गई है.

पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमॉर्टम (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- अनिता चौधरी हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी गुलामुद्दीन बोला- होश में नहीं आई तो हथौड़ा मार सिर फोड़ा, फिर टुकड़े किए

सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हथियार और मोबाइल बरामद हुए हैं. एडीसीपी स्तर के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में गंगाणा की ग्रीन सिटी निवासी गुलामुद्दीन फारूखी और पत्नी आबेदा परवीन रिमांड पर हैं. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपी गुलामुद्दीन अलग-अलग बयान दे रहा है. उसने हत्या के बाद अनिता के पहने हुए जेवर लूटे थे. मृतका का मोबाइल भी उसने लूट लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही से मृतका का मोबाइल बरामद किया, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस का दावा है कि मृतका के मोबाइल में अभी तक किसी तरह की कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं मिली है, फिलहाल इस मामले में पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा स्वयं पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. निष्पक्ष जांच के लिए चार एडीसीपी की टीम बनाई गई है.

अंसारी और गुलामुद्दीन के बीच नहीं जुड़ा कोई लिंक : सरदारपुरा बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी 27 अक्टूबर की दोपहर गायब हुई थी. 30 अक्टूबर की रात मृतका के शव के टुकड़े बरामद हुए थे. 31 अक्टूबर को पति ने हत्या की एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसमें व्यवसायी पर अंदेशा जताया गया था. पुलिस ने व्यवसायी तैयब अंसारी से आठ नवबर तक पूछताछ की थी. फिर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. अदालत ने व्यवसायी तय्यब अंसारी को मंगलवार को जमानती मुचलके पर छोड़ने के आदेश दिए, क्योंकि पुलिस फिलहाल उसकी भूमिका स्पष्ट नहीं कर पाई है. कोर्ट में पुलिस ने जमानत सुनवाई पर विरोध किया था, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं होने से जमानत मंजूर हो गई. अंसारी और तैयब के बीच मोबाइल कॉल डिटेल या व्हाट्सअप कॉलिंग में बातचीत होने के कोई साक्ष्य पुलिस नहीं जुटा पाई है.

यहां फंसा है पेच : पुलिस को शक है कि गुलामुद्दीन अकेला अनीता के शव के टुकड़े काटकर गड्ढे में नहीं रख सकता, उसने किसी ने किसी की जरुर मदद ली होगी. उसकी पत्नी भी यह कह चुकी थी कि गुलामुद्दीन ने कहा था कि वह किसी को साथ लेकर आएगा, लेकिन मुंबई से गिरफ्तार होने के बाद भी गुलामुद्दीन से पूछताछ में पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है, उसका कोई सहयोग कौन था ? किसी के कहने पर तो उसने हत्या नहीं की ?.

जोधपुर : अनिता चौधरी के एम्स में रखे शव का बुधवार देर शाम पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया. सरदारपुरा थाना अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ. इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी हुई. पुलिस कल शव का अंतिम संस्कार भी करवा सकती है. पोस्टमार्टम के लिए परिजनों की सहमति प्राप्त करने के लिए पुलिस कुड़ी भगतासनी स्थित वीर तेजा मंदिर पहुंची, जहां अनीता के पति मनमोहन और पुत्र राहुल चौधरी मौजूद थे. सरदारपुरा थाने के सब इंस्पेक्टर विश्राम मीणा और रीना कुमारी ने उन्हें पूछा कि 14 दिन से शव रखा है, जो खराब हो रहा है, उसका पोस्टमार्टम करवाना जरूरी है. आप सहमति दे रहे हैं या नहीं, सहमति नहीं देंगे तो भी पुलिस आज पोस्टमार्टम करवाएगी. इस दौरान संघर्ष समिति के संपत पूनिया ने बीच में टोका-टाकी भी की, लेकिन पुलिस अड़ी रही. अंततः बिना सहमति के पुलिस नोटिस सुनाकर चली गई.

वहीं, हत्या में प्रयुक्त हथियार के बाद अब पुलिस ने उसका मोबाइल भी मुख्य आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है. फिलहाल शुरुआती पड़ताल में मोबाइल से महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. दूसरी और गुलामुद्दीन भी अभी तक बयान बदल रहा है. उससे हत्या में शामिल किसी अन्य की भूमिका के बारे में स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, इस मामले में बतौर संदिग्ध के रूप शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार हुए तैयब अंसारी को जमानत मिल गई है.

पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमॉर्टम (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- अनिता चौधरी हत्याकांड में नया मोड़, आरोपी गुलामुद्दीन बोला- होश में नहीं आई तो हथौड़ा मार सिर फोड़ा, फिर टुकड़े किए

सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हथियार और मोबाइल बरामद हुए हैं. एडीसीपी स्तर के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. इस मामले में गंगाणा की ग्रीन सिटी निवासी गुलामुद्दीन फारूखी और पत्नी आबेदा परवीन रिमांड पर हैं. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपी गुलामुद्दीन अलग-अलग बयान दे रहा है. उसने हत्या के बाद अनिता के पहने हुए जेवर लूटे थे. मृतका का मोबाइल भी उसने लूट लिया था. रिमांड के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही से मृतका का मोबाइल बरामद किया, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस का दावा है कि मृतका के मोबाइल में अभी तक किसी तरह की कोई महत्वपूर्ण सामग्री नहीं मिली है, फिलहाल इस मामले में पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा स्वयं पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. निष्पक्ष जांच के लिए चार एडीसीपी की टीम बनाई गई है.

अंसारी और गुलामुद्दीन के बीच नहीं जुड़ा कोई लिंक : सरदारपुरा बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी 27 अक्टूबर की दोपहर गायब हुई थी. 30 अक्टूबर की रात मृतका के शव के टुकड़े बरामद हुए थे. 31 अक्टूबर को पति ने हत्या की एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसमें व्यवसायी पर अंदेशा जताया गया था. पुलिस ने व्यवसायी तैयब अंसारी से आठ नवबर तक पूछताछ की थी. फिर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. अदालत ने व्यवसायी तय्यब अंसारी को मंगलवार को जमानती मुचलके पर छोड़ने के आदेश दिए, क्योंकि पुलिस फिलहाल उसकी भूमिका स्पष्ट नहीं कर पाई है. कोर्ट में पुलिस ने जमानत सुनवाई पर विरोध किया था, लेकिन कोई साक्ष्य नहीं होने से जमानत मंजूर हो गई. अंसारी और तैयब के बीच मोबाइल कॉल डिटेल या व्हाट्सअप कॉलिंग में बातचीत होने के कोई साक्ष्य पुलिस नहीं जुटा पाई है.

यहां फंसा है पेच : पुलिस को शक है कि गुलामुद्दीन अकेला अनीता के शव के टुकड़े काटकर गड्ढे में नहीं रख सकता, उसने किसी ने किसी की जरुर मदद ली होगी. उसकी पत्नी भी यह कह चुकी थी कि गुलामुद्दीन ने कहा था कि वह किसी को साथ लेकर आएगा, लेकिन मुंबई से गिरफ्तार होने के बाद भी गुलामुद्दीन से पूछताछ में पुलिस अभी तक यह पता नहीं कर पाई है, उसका कोई सहयोग कौन था ? किसी के कहने पर तो उसने हत्या नहीं की ?.

Last Updated : Nov 13, 2024, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.