बाड़मेर/जोधपुर/सवाईमाधोपुर. भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के लिए चौंकाने वाले नाम का ऐलान करते हुए भजनलाल शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपी है. ब्राह्मण चेहरे को प्रदेश की कमान मिलने पर बाड़मेर, जोधपुर और सवाईमाधोपुर में ब्राह्मण समाज के लोगों में खुशी की लहर है. इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि बरसों पुरानी हुई मांग पूरी हुई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नए सीएम के ऐलान के बाद आतिशबाजी कर खुशियां मनाई.
ब्राह्मण समाज के लोगों ने बताया कि पिछले लंबे समय से ब्राह्मण चेहरे को सीएम बनाने की मांग पुरजोर तरीके से की जा रही थी, जो आज पूरी हुई है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने शहर की राय कॉलोनी स्थित भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माला अर्पण किया. इधर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी शहर के विश्वकर्म सर्किल के आगे जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान रमेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान में एक ब्राह्मण चेहरे को आगे करके सबको झटका दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग हमेशा इस बात को याद रखेंगे कि पीएम मोदी ने एक ब्राह्मण को प्रदेश की मुखिया की कुर्सी पर बिठाया है.
इंद्रप्रकाश पुरोहित ने बताया कि संपूर्ण ब्राह्मण समाज पिछले कई वर्षों से मांग कर रहा था कि ब्राह्मण चेहरे को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए. उन्होंने कहा कि भजन लाल शर्मा को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है, इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार प्रकट करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रवक्ता रमेश सिंह इंदा ने कहा कि संगठन के महामंत्री भजनलाल शर्मा को आज राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है. हम सभी कार्यकर्ताओं में खुशी है कि पार्टी ने एक कार्यकर्ता को मौके देकर आज सीएम बनाया है. उन्होंने कहा कि कई नाम चर्चाओं में थे, लेकिन संगठन ने सोच-विचार कर यह फैसला लिया है जिससे हम सब खुश हैं.
पढ़ें: राजस्थान के नए CM भजनलाल शर्मा बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य का विकास करेंगे
जोधपुर ब्राह्मण समाज ने मनाई खुशी: भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा के चयन के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. भाजपा नेता और ब्राह्मण समाज के लोगों ने जमकर जालोरी गेट पर आतिशबाजी कर अपनी खुशी प्रकट करते हुए पीएम नरेद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि भाजपा ने एक सामान्य कार्यकर्ता को इतने बड़ा पद देकर समाज को जोड़ा है. लोकसभा चुनाव में भी विप्र समाज मोदी का साथ देगा.
पढ़ें: भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डीप्टी CM
सवाईमाधोपुर में भी जश्न: भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनने के बाद सवाईमाधोपुर भाजपा पदाधिकारीयों ने खुशी मनाई. भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर आतिशबाजी की और मिठाई वितरित की. इस खुशी के मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता नाचते झूमते हुए नजर आए.
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने कहा कि सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री की खबर सुनते ही सवाई माधोपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इस मौके पर कई स्थानों पर भाजपाइयों ने मिठाई बाटी और पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की. जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. इसमें हमेशा कार्यकर्ताओ को सर्वोपरि माना जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों ने संगठन में निष्ठा रखने वाले भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री, विद्याधर नगर विधायक राजकुमारी दिया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है.