धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को बिलोनी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में से एक पक्ष के पांच से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल राजपाल ने बताया कि उनके पड़ोस में गांव की सरपंच का घर है, जिनके पति देवेंद्र से उनका पुराना विवाद चल रहा था. बुधवार को सरपंच पति सहित 10 से अधिक लोग उनके घर में लाठी, फरसा और बंदूक लेकर घुस गए. यहां आरोपी पक्ष ने घर में मौजूद रिश्तेदार निरंजन सहित अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की.
पढ़ें- जयपुर रेलवे स्टेशन को मिला स्वच्छता में पहला स्थान, रेल मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट
मारपीट के बाद आरोपी घर के एक सदस्य के पैर में गोली मार कर भाग गए. घायल हुए पीड़ितों को ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना पीड़ित पक्ष ने कंचनपुर थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है.