बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र में स्तिथ विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोड़ा में लगने वाले तीन दिवसीय पोष दशमी मेले में मानवता को साकार रूप देने के उद्देश्यों को लेकर हर बार जे-21 सोशल ग्रुप जोधपुर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस तीर्थ पर 8वां रक्तदान शिविर प्रारंभ हुआ.
शिविर में पारस ब्लड बैंक, मथुरादास माथुर अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, एम्स अस्पताल, रोटरी क्लब एवं नाहटा अस्पताल के कार्मिकों ने सेवाएं दीं. संयोजक राजेंद्र जैन व जितेंद्र जैन ने बताया कि सवेरे 9:39 बजे नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मूथा, गणपत राज चौधरी, अशोक चौपड़ा, ज्ञानीराम मालू, तेजराज गुलेच्छा, हुलास बाफना सहित ट्रस्टी गण की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया. शिविर के प्रारंभ से ही एक साथ 21 बेड पर रक्तदान शुरू किया गया. ग्रुप अध्यक्ष नीलेश भंसाली ने बताया कि जे-21 सोशल ग्रुप प्रभु पार्श्व जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य मे लगातार आठवें शिविर का आयोजन किया.
पढ़ें- स्कूलों के 'सरकारी' हाल: चहुंमुखी विकास तो छोड़ो, यहां पढ़ाने वाले शिक्षक ही नहीं
रक्तदान शिविर में कोषाध्यक्ष प्रमोद चौपड़ा, सचिव जयंती पारख, उपाध्यक्ष कमलेश तातेड़, पवन मेहता, राजेश मंडोत, बसंत चौपड़ा, नरेश मेहता, सुरेश गोलेच्छा, प्रेम जैन, महेन्द्र पारख, राजेश जीरावला, जितेंद्र सांखला, रमेश सालेचा, रक्षित भंसाली सहित कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दीं. मंच संचालन मंजू सिंघवी ने किया.