बाड़मेर. विधानसभा चुनाव में बाड़मेर जिले से भाजपा को कांग्रसे ने करारी शिकस्त दी थी और महज एक सीट ही बचा पाई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए भाजपा ने अपनी जान फूंक रखी है. आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद का कार्यक्रम हुआ तो बीजेपी नेताओं ने बाड़मेर जिले में 35 से अधिक जगह पर कार्यक्रम का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की.
नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व यूआईटी चेयरपर्सन प्रियंका चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता देखने के लिए शहर के बीचो-बीच सुभाष चौक स्थित चौराहे पर इकट्ठा हुए. इस दौरान पूरे देश के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से सवाल जवाब किए. बाड़मेर शहर से भी एक कार्यकर्ता ने उनसे सवाल किया.
कार्यक्रम के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हम भले ही हार गए थे लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनाव की परिस्थितियां अलग होती है. इस बार हम एक बार फिर से बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी का कमल खिलाने की तैयारी में है. हम मोदी जी की नीतियों और मोदी जी के विचारों के आधार पर बाड़मेर जिले की जनता से वोट मांगेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि एक बार फिर से यहां पर भाजपा का कमल खिलेगा.