बाड़मेर. जिला ग्रामीण थाने में जीतू खटीक की पुलिस हिरासत में मौत के मामले पर सियासत गर्म हो गई है. जहां एक और परिजन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चरी के बाहर 4 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं विपक्ष ने भी इस पूरे मामले को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक सरकार को घेरा है. रविवार को भाजपा प्रदेश नेताओं का प्रतिनिधिमंडल बाड़मेर पहुंचा और घटनाक्रम की पूरी जानकारी जुटाई.
पढ़ें- पाली: मुआवजा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सीमेंट फैक्ट्री के महाप्रबंधक पर किया जानलेवा हमला
भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजित कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आरोपियों को बचाने में लगी हुई है.
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार पूरी तरह खौफ में है और जब हम मृतक की मां से मिले तो रोते हुए उसने बताया कि हमें धमकियां मिल रहीं हैं कि आप इस मामले को वापस ले लो. हमारी सरकार से मांग है कि तुरंत पीड़ित परिवार को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएं और इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाएं तथा आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी प्रदान करें.